MP में ट्रेन में लगी आग यात्रियों में मची अफरा-तफरी पांढुर्णा रेलवे स्टेशन के पास पैंट्री कार से लपटें उठीं नई दिल्ली से हैदराबाद जा रही 12724 तेलंगाना एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग गई। MP के छिंदवाड़ा के पांढुर्णा रेलवे स्टेशन से 1 किलोमीटर बाद ट्रेन की पैंट्री कार से यात्रियों ने धुआं और लपटें उठती देखीं। इस समय ट्रेन नागपुर के लिए आगे बढ़ रही थी। अफरा-तफरी के बीच यात्री नीचे उतरे। रेलवे के अधिकारियों को खबर की गई। आधे घंटे बाद आग को बुझाकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। नेता प्रतिपक्ष का मुख्य चुनाव आयुक्त को लेटर नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को हटाने की मांग की है। मुख्य चुनाव आयुक्त को लेटर लिखकर नेता प्रतिपक्ष ने उन्हें अक्षम बताया है। पद से हटाकर किसी नए अधिकारी को चीफ सेक्रेटरी बनाने का अनुरोध किया है। मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को 6 महीने का एक्सटेंशन मिला है। उनका कार्यकाल मई 2023 में खत्म होने वाला था। एक्सटेंशन 1 जून से 30 नवंबर 2023 के लिए है। बैंस 1985 बैच के IAS हैं। उनका रिटायरमेंट 30 नवंबर 2022 को हुआ था। तब भी राज्य सरकार ने उन्हें 6 महीने (मई 2023) तका एक्सटेंशन दिया था। सिंधिया पांच दिवसीय ग्वालियर अंचल के प्रवास पर केन्द्रीय नागरिक विमानन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पांच दिवसीय ग्वालियर अंचल के प्रवास पर शनिवार को ग्वालियर आ रहे हैं। वह देर शाम को ग्वालियर आएंगे और रविवार को देश के गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में होने वाली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शिरकत करेंगे। इसके अलावा वह ग्वालियर शिवपुरी डबरा-भितरवार में कई कार्यक्रम में भाग लेंगे। मुस्लिम युवक और हिंदू युवती का निकाह रुकवा दिया बड़वानी में बजरंग दल ने एक मुस्लिम युवक और हिंदू युवती का निकाह रुकवा दिया। बजरंग दल ने जमकर हंगामा किया। नारेबाजी करते हुए कोतवाली थाने पहुंचे और दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। बजरंग दल के सदस्य मामला दर्ज करने की मांग करने लगे जिसके बाद पुलिस ने रेप और धर्म स्वतंत्रता अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया। मामला पाला बाजार का है।