Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
18-Aug-2023

उत्तराखण्ड में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के आयोजन को लेकर प्रदेश सरकार काफी गंभीरता दिखा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली में कई बड़े उद्योगपतियों और अन्य लोगों से इसको लेकर मुलाकात करेंगे। इसके लिए कम धामी शुक्रवार को दिल्ली पहुंच रहे हैं। कम धामी ने कहा कि इन्वेस्टर सबमिट की तैयारी को लेकर शुरुआत हो चुकी है और नीतिगत आधार तथा मार्गदर्शन उपलब्ध कराये जाने के लिए गठित मुख्यमंत्री सलाहकार समूह की पहली बैठक देहरादून में आयोजित की गई। इस बैठक में राज्य में औद्योगिक निवेश बढ़ाने रोजगार को बढ़ावा देने एवं राज्य की आर्थिकी में वृद्धि के लिए आगे की कार्ययोजनाओं पर चर्चा की गई। राज्य में निवेश बढ़ाने के लिए और क्या बेहतर प्रयास किये जा सकते हैं इसके लिए औद्योगिक जगत से जुड़े लोगों से सुझाव लिये गये। अब तक इन्वेस्टर समिट में 2.5 लाख करोड़ के निवेश के लक्ष्य को पूरा करने के लिए उद्योगपतियों से वार्ता की जा रही है। बागेश्वर उपचुनाव को लेकर प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने दावा किया है कि भाजपा प्रत्याशी की बड़ी जीत होगी उन्होंने कहा कि इसका अंदाजा आप कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशी के नामांकन से लगा सकते हैं। उन्होंने कहा कि बीते रोज भाजपा प्रत्याशी के नामांकन में 8 हजार से ज्यादा लोग पहुंचे थे जबकि कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार के नामांकन में महज 2000 से भी कम लोग पहुंचे। दून विश्वविद्यालय में सहकार भारती द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला का शुक्रवार को शुभारंभ किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की। कार्यक्रम में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज भी शामिल रहे। सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गंगा के तटों से जुड़े तमाम गांव में जैविक खेती के जरिए विकास करना है रुड़की के कृष्ण नगर में नगर निगम की ओर से नाला खोदने आई एक जेसीबी मशीन कीचड़ में फंस गई घंटे बाद भी जब मशीन नहीं निकली तो लोगों के द्वारा जमकर हंगामा किया गया और नगर निगम पर खराब मशीन भेजने का आरोप लगाया गया इसके साथ ही लोगों ने नगर निगम पर लापरवाही का भी आरोप लगाया है लोगों का कहना है कि अगर उनकी समस्या का जल्द ही समाधान नहीं होता तो वह आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे बरसात के मौसम में नैनीताल रोड के यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था जिसके चलते सड़कों पर जल भरा हो रहा था वही आज वॉकवे के सामने चल रहे निर्माण को लेकर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान दीपक रावत ने पीडब्ल्यूडी व अन्य अधिकारियों पर गुस्सा होते दिखाई दिए वही दीपक रावत कुमाऊं कमिश्नर ने कहा कि यह काम समय से पूरा क्यों नहीं हो पा रहा है जबकि अभी तक एक तरफ की पुलिया बन पाए यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है