MP में कुत्ता घुमाने पर विवाद जीजा-साले की हुई मौत MP में कुत्ता घुमाने पर विवाद जीजा-साले की हुई मौत बैंक गार्ड ने फायरिंग की जीजा-साले की मौत MP के इंदौर में गुरुवार देर रात कुत्ता घुमाने के विवाद में एक गार्ड ने फायरिंग कर दी। इसमें जीजा-साले की मौत हो गई। महिला सहित छह अन्य लोग भी घायल हुए हैं। खजराना की कृष्णबाग कॉलोनी की है। कृष्णा बाग कॉलोनी में रहने वाले राजपाल सिंह राजावात ने अपनी लायसेंसी बंदूक से गोली चलाई है। गोली लगने से विमल और उनके साले राहुल वर्मा की मौत हो गई। राहुल की पत्नी ज्योति और इलाके में ही रहने वाले ललित गोडसे कमल खेड़े मोहित गोयल सहित छह लोग घायल हुए हैं। सभी को रात में उपचार के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया है। एमपी में बीजेपी ने जारी की 39 प्रत्याशियों की सूची मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी ने अपने 39 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। ऐसा पहली बार हुआ है जब बीजेपी ने चुनाव की घोषणा से पहले उम्मीदवारों का ऐलान किया है। ये सभी वो सीटें हैं जहां वर्तमान में कांग्रेस का कब्जा है। इनमें भी ज्यादातर वो सीटें हैं जहां बीजेपी लगातार दो या तीन बार से चुनाव हार रही है। बीजेपी की पहली सूची में 2018 के चुनाव में हारे 14 चेहरों को फिर से मौका दिया है। इनमें चार पूर्व मंत्री ललिता यादव लाल सिंह आर्य ओम प्रकाश धुर्वे और नाना भाऊ मोहोड़ भी शामिल है। खंडवा में ट्रक ने कार को टक्कर मारी पांच की मौत खंडवा में गुरुवार-शुक्रवार की रात ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार पांच युवकों की मौत हो गई। हादसा पुनासा क्षेत्र के दौलतपुरा फाटे के पास हुआ। सभी मृतक खरगोन के कसरावद के रहने वाले हैं। मृतकों में भारत (40) पिता चिंताराम निवासी ग्राम कांकरिया मनीष पिता ताराचंद वर्मा निवासी ग्राम दोगावां पुखराज पिता चरणदास नामदेव निवासी दोगावां आदित्य (25) पिता अमित शर्मा निवासी कसरावद सहित एक अन्य है। मध्यप्रदेश में बारिश का दौर फिर शुरू हो गया मध्यप्रदेश में बारिश का दौर फिर शुरू हो गया है। गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। जबलपुर में गुरुवार शाम से शुरू हुई बारिश शुक्रवार को भी जारी रही। वहीं रीवा समेत 14 जिलों में तेज बारिश का अनुमान है। इंदौर-भोपाल में बादल छाए रहेंगे जबकि ग्वालियर में मौसम साफ रहेगा।