Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
17-Aug-2023

20 अगस्त को जारी होगा शिवराज सरकार का रिपोर्ट कार्ड बुधवार को दिल्ली में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की लंबी बैठक हुई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक में यह निर्णय हुआ है कि 20 अगस्त को शिवराज सरकार अपना रिपोर्ट कार्ड जारी करेगी। जिसमें बीजेपी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आए बदलाव को बताया जाएगा। बीजेपी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि 20 अगस्त को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के रिपोर्ट कार्ड को जारी करने के लिए एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने पर विचार चल रहा है। इस कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों युवाओं बुजुर्गों किसान नौजवान महिलाओं के साथ कर्मचारी और प्रबुद्धजनों को भी आमंत्रित किया जाएगा। पहले दिन 11 किमी की नंगे पैर पदयात्रा सागर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के बाद पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह मध्यप्रदेश की 35 एससी (अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित) सीटों का दौरे करेंगे। दिग्गी ने बुधवार को भोपाल जिले की बैरसिया विधानसभा से इसकी शुरुआत की। वे बैरसिया विधानसभा के बरखेड़ी देव गांव में नंगे पैर 11 किलोमीटर चले। KBC में हॉट सीट पर बैठेंगे भोपाल के बैंक अफसर टेलीविजन के पॉपुलर रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर भोपाल के राहुल नेमा बैठे नजर आएंगे। यह शो गुरुवार और शुक्रवार को सोनी टीवी पर टेलीकास्ट होगा। राहुल यहां सरकारी बैंक में असिस्टेंट मैनेजर हैं। उनकी हाइट 3 फीट से भी कम है। सोनी टीवी पर शो का प्रोमो भी दिखाया जा रहा है। प्रोमो में एक्टर अमिताभ बच्चन भी 31 साल के राहुल की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। बारिश का ब्रेक खत्म 2 सिस्टम पूर्वी हिस्से में कराएंगे बारिश मध्यप्रदेश में 5 अगस्त से मानसून ब्रेक 13वें दिन गुरुवार से खत्म हो सकता है। ऐसा दो सिस्टम एक्टिव होने से होगा। साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम और ट्रफ लाइन के गुजरने से प्रदेश के पूर्वी हिस्से में अगले कुछ दिन बारिश होगी। 19 और 20 अगस्त को भारी बारिश भी हो सकती है। भोपाल इंदौर और उज्जैन संभाग में हल्की बारिश का दौर ही रहेगा।