Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
14-Aug-2023

जबलपुर में बीते 10 सालों से स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर तिरंगा यात्रा निकाली जाती है। यह तिरंगा यात्रा और भी खास इसलिए होती है कि नर्मदा की तेज लहरों के बीच सैकड़ों तैराक अपने-अपने हाथों में झंडा लेकर 10 किलोमीटर का सफर तैरकर पूरा करते है। आज भी मां नर्मदा के जिलहरीघाट से तिलवारा घाट तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। नर्मदा नदी में निकली तिरंगा यात्रा सुबह 7 बजे शुरू हुई जो कि 10 बजे तिलवाराघाट में जाकर संपन्न हुई। इस यात्रा में आकर्षण का केंद्र ढ़ाई साल की बच्ची थी जो कि सैकड़ों लोगों के बीच तैरते हुए तिरंगा यात्रा में शामिल हुई। आजादी की लड़ाई में महज 14 वर्ष की उम्र में अपने जन्मदिन की तारीख पर अंग्रेजों की गोली से शहीद होने वाले गुलाब सिंह पटेल को बहुत कम लोग जानते हैं लेकिन जबलपुर के लोग उन्हें मध्यप्रदेश के पहले शहीद के रूप में हर साल 14 अगस्त को याद करते हैं और श्रद्धांजलि देते हैं। कुर्मी क्षत्रिय समाज ने इस बार उनकी जयंती एवं पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर याद करते हुए मशाल जुलूस निकाला। यह मशाल जुलूस महाराजपुर से करौंदा बायपास तक निकला गया जिसमें कुर्मी समाज के सैकड़ों युवा शामिल हुए। दरअसल सन 1942 में महात्मा गांधी के नेतृत्व में जब अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन शुरू हुआ तब पूरे देश के युवा इस आंदोलन से जुड़ गए और आजादी की यह अलख जबलपुर तक पहुंच गई जबलपुर सिविल लाइन स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस समारोह में होने वाली मार्च पास्ट परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आज रविवार को अंतिम रिहर्सल की गई इस दौरान जबलपुर पुलिस अधीक्षक तुषारकांत विद्यार्थी अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा जिला पंचायत सीईओ जयति सिंह एवं नगर निगम कमिश्नर स्वप्निल वानखडे मुख्य रूप से मौजूद रहे वही इस दौरान पुलिस और स्कूली बच्चों के द्वारा मार्च पास्ट परेड किया जा रहा था तो दूसरी ओर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी बच्चे अपनी भूमिका निभा रहे थे जिसमें बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी आज फाइनल रिहर्सल की गई है