Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
14-Aug-2023

मऊगंज में ट्रक की टक्कर से तीर्थयात्रियों की बस पलटी MP के मऊगंज जिले में ट्रक की टक्कर से तीर्थ यात्रियों से भरी बस पलट गई। सोमवार सुबह 5 से 6 बजे के बीच हुए इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई। 30 से ज्यादा यात्री घायल हैं। घटना शाहपुर थाना इलाके के खटखरी के पास हुई। बस से तीर्थ यात्री शहडोल जिले के ब्यौहारी से बनारस जा रहे थे। महाकाल मंदिर भगवान शिव के जयकारों से गूंज उठा सावन महीने के छठे सोमवार को महाकाल मंदिर भगवान शिव के जयकारों से गूंज उठा। भस्म आरती के लिए भक्त रात 12 बजे से लाइन में लग गए थे। तड़के 2:30 बजे मंदिर के पट खोले गए। तड़के भस्म आरती में बाबा महाकाल को दूध दही घी शहद और शक्कर से बने पंचामृत से अभिषेक पूजन कर भस्म अर्पित की गई। रिटायर्ड IAS पूर्व जज समेत 1200 लोग बीजेपी में शामिल दो रिटायर्ड IAS अफसर एक रिटायर्ड जज एक पूर्व SDOP और कांग्रेस पार्टी के 2 पूर्व MLA प्रत्याशी समेत कांग्रेस और जयस के 1200 से ज्यादा कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो गए। भोपाल स्थित बीजेपी कार्यालय में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। प्रदेश में 18 अगस्त तक हल्की बूंदाबांदी का दौर रहेगा प्रदेश में अगले 5 दिन यानी 18 अगस्त तक हल्की बूंदाबांदी का दौर रहेगा। इसके बाद पूर्वी हिस्से में तेज बारिश हो सकती है। भोपाल के अशोका गार्डन समेत कई इलाकों में सोमवार सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई। इटारसी और विदिशा में भी हल्की बारिश हुई।