Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
11-Aug-2023

रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के कृष्णा नगर में आज सुबह अचानक ही हाईटेंशन तार टूट कर गिर गई जिसकी चपेट में एक गाय और एक भैंस आ गई जिस कारण दोनों की ही मौत हो गई इसके साथ ही आसपास के कई घरों में भी लाखों का सामान जलकर राख हो गया पीड़ित परिवारों ने बिजली विभाग से मुआवजे की मांग की है उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 14 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश का एलर्ट जारी किया है। प्रदेश में देहरादून टिहरी पौड़ी नैनीताल चंपावत और उधमसिंहनगर में भारी से बहुत भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं और कहा है कि सभी अधिकारी अलर्ट के दौरान सतर्क रहें। प्रदेश में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को भी मौसम का ध्यान रखने की जरूरत है। अगर जरूरी नहीं है तो खराब मौसम के दौरान अपनी यात्रा को भी आगे के लिए बढ़ा दे बीते 31 जुलाई को पौड़ी बाजार में कुत्तों द्वारा गंभीर रूप से घायल की गई पांच वर्षीय बालिका रेजिना को बेस चिकित्सालय के ईएनटी विभाग ने नया जीवनदान दिया है। दरअसल कुत्तों के झुंड के हमले से बालिका के गले की दो नसें कट गई थी केस गंभीर होने पर बेस चिकित्सालय में ईएनटी सर्जन डॉ. रविन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा बालिका का त्वरित ऑपरेशन किया गया। जिसके बाद 10 दिनों तक बालिका का बेस चिकित्सालय में इलाज चलने के बाद बिल्कुल स्वस्थ होने के बाद डॉक्टरों ने गुरुवार को बालिका को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। रुद्रपुर के फाजलपुर महरौला क्षेत्र में सीलिंग की भूमि पर बसे टाइल कारोबारी की दुकानों को बिना मानचित्र स्वीकृत कराए जाने को लेकर आज प्राधिकरण सचिव एन.एस नबियल ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और अवैध निर्माण को ध्वस्त करवाया वहीं दुकानदारों का कहना है कि यदि जमीन सीलिंग की थी तो फिर उन्हें कारोबार शुरू करने से पहले प्रशासन ने रोक क्यों नहीं लगाई | गौरीकुंड भूस्खलन की घटना के बाद अनेक विभागों के जवानों द्वारा रेस्क्यू कार्य जारी है। रेस्क्यू के सातवें दिन अभियान दल को सफलता हाथ लगी है। खोजबीन के दौरान एक और शव बरामद कर लिया गया है और इस शव की शिनाख्त भी कर दी गई है। गौरीकुंड डाटपुलिया के समीप भारी भूस्खलन के कारण लापता हुए 20 लोगों का आज 8वें दिन भी घटना स्थल पर जिलाधिकारी के निर्देशन में सर्च और रेस्क्यू अभियान जारी है।