Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
25-May-2023

बड़ी माता मंदिर में कमलनाथ ने की पूजा अर्चना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का गुरुवार को छिंदवाड़ा आगमन हुआ। वे छिंदवाड़ा आते ही सबसे पहले नगर शक्तिपीठ बड़ी माता मंदिर छोटी बाजार पहुंचे। यहां सर्वप्रथम मातारानी के चरणों में उन्होंने माथा टेका और अपने जिले प्रदेश व देश के हर वर्ग के लिए प्रगति उन्नति व सुख शांति मांगी। विधि विधान से पूजा अर्चना कर जगत जननी मां जगदम्बे से सर्वकल्याण की प्रार्थना की साथ ही समस्त देवी देवताओं की आराधना कर मंदिर निर्माण का समिति द्वारा लिए गए संकल्प को फलिभूत करने की प्रार्थना की। मंदिर निर्माण के लिये चयनित दिव्य स्थल पर उपस्थित पंडि़तों पुजारी व आचार्यों द्वारा मंत्रोंचार के साथ कमलनाथ के द्वारा पूजा अर्चना करवाई गई। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लिया आचार्यश्री का आशीर्वाद छोटी बाजार में पूजा अर्चना करने के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ गुलाबरा स्थित आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पहुंचे। जैन मंदिर में उन्होंने पूजा अर्चना कर आचार्य श्रीप्रज्ञासागरजी महाराज का सानिध्य प्राप्त किया। आचार्य श्री 108 प्रज्ञासागर जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करने के उपरांत उपस्थित धर्मप्रेमी बंधुओं से कमलनाथ ने चर्चा की। इसके बाद वे शिकारपुर के लिए रवाना हो गए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व सीएम कमलनाथ चार दिवसीय प्रवास पर छिन्दवाड़ा में रहेंगे। धर्म का व्यापार चल रहा इसलिए लोगों की आस्था हुई कम: जगतगुरु शंकराचार्य जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने कहा कि देश को इस समय हिंदू राष्ट्र नहीं बिल्क राम राज्य की जरूरत है। वर्तमान में देश की लोकतंात्रित व्यवस्था से लोगों का मोह भंग हो रहा है इसीलिए व्यवस्था बदलने की मांग उठ रही है लेकिन इसका विकल्प राम राज्य हो तो देश का और यहां रहने वाले पूरे समाज का कल्याण होगा। उन्होंने छोटी बाजार स्थित तारण भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए ये बात कही। श्रीबड़ी माता मंदिर के पुननिर्माण का भूमिपूजन करने आए शंकराचार्य ने कहा कि देश में इस समय मे गोलबंदी की राजनीति चल रही है। नीति धर्म के समान होती है। आज राजनीति में तुष्टिकरण हो रहा है। हिंदुओं के नाम पर गोलबंदी हो रही है। हिंदू राष्ट्र की बात हो रही है इससे यह साबित हो रहा है कि कहीं न कहीं वर्तमान शासन प्रणाली से मोहभंग हो रहा है। हिंदू राष्ट्र के बजाए राम राज्य की कल्पना को साकार करने की जरूरत है जिसमें सबके साथ समान न्याय कर सकेंगे। हिंदू राष्ट्र से कल्याण नहीं होगा राम राज्य से होगा। श्रीबड़ी माता मंदिर के नवनिर्माण की रखी गई आधारशिला छोटी बाजार क्षेत्र परिसर गुरुवार को धर्ममय रहा। यहां श्रीबड़ी माता मंदिर के पुननिर्माण का भूमिपूजन और शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगत्गुुरू शंकराचार्यजी महाराज के करकमलों से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। सुबह ११ बजे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूरा कार्यक्रम संपन्न कराया गया। इसके बाद रामलीला परिसर में उन्होंने धर्मसभा भी की। इसके पूर्व सुबह 6 बजे से स्नान ध्यान पूजन पाठ के साथ कार्यक्रम प्रांरभ हुआ। इसके उपरांत 7 बजे से स्वामीश्री ने दीक्षा समारोह का भी आयोजन किया। प्रमुख 25 दीक्षा सेवियों ने गुरुवर से दीक्षा ली। प्रदेश में छिंदवाड़ा की मौली और जिले में खुशी अव्वल माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का परीक्षा परिणाम आज घोषित कर दिया गया है जिसमें छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा निवासी मौली नेमा 489 अंकों के साथ पूरे प्रदेश में नंबर वन आई हैं। ज्ञानदीप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाली मौली आईएएस बनना चाहती है। वहीं अमरवाड़ा की अनन्या जैन ने प्रदेश में 474 अंक के साथ छटवा और उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा के छात्र अनुज माहौरे ने प्रदेश स्तर पर 480 अंक प्राप्त कर आठवां स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार कक्षा 12वीं की जिले स्तर पर जारी की गई सूची में सरस्वती हायर सेकेंडरी स्कूल की खुशी बारापात्रे ने 477 अंक के साथ जिले में अव्वल स्थान प्राप्त किया है। खुशी में अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। खुशी जेईई मेंस की तैयारी करने के बाद इंजीनियर बनना चाहती है। जिला स्तर पर दीपेश अमया जैन और प्राची वालके भी अव्वल रहे हैं। जबकि कक्षा दसवीं में जिले में चांद निवासी सोमिया बंदेवार ने जिला स्तर पर सबसे अधिक अंक लिए हैं। इसके बाद क्रमश जुन्नारदेव की महिमा पवार घोड़ाबाड़ी की आयशा सूर्यवंशी अमरवाड़ा की प्रतिभा वर्मा बोरगांव की आयुषी गोडबोले और पांडूरना की लीजा शेख टॉप लिस्ट में हैं