सीएम धामी ने मानसखंड झांकी को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना गणतंत्र दिवस 2023 की परेड उत्तराखंड का मान बढ़ाने वाली मानसखंड झांकी को पहला स्थान मिला था जिसको ना सिर्फ प्रदेशवासियों ने बल्कि देशवासियों ने भी काफी सराहा था अब अच्छी ख़बर ये है की इस झांकी को आगामी 18 मई तक राज्य के विभिन्न स्थानों पर आम जनता को दिखाया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से प्रदेश के सभी जनपदों ब्लॉक मुख्यालयों और अन्य मुख्य स्थानों पर प्रदर्शन के लिए विधिवत पूजा अर्चना के बाद हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। इस दौरान मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण के बाद यह पहला मौका रहा जब प्रदेश की झांकी को अन्य प्रतिभागी राज्यों के मुकाबले देश में प्रथम स्थान मिला है विश्व विख्यात पर्यटन नगरी मसूरी को 200 वर्ष पूर्ण होने पर नगर पालिका द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे साथ ही मसूरी की खोज करने वाले कैप्टन यंग के परिजन भी इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे बताते चलें कि पर्यटन नगरी मसूरी को इस वर्ष 200 साल पूरे हो रहे हैं पत्रकारों से बातचीत करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बताया कि 17 18 और 19 मई को मसूरी के 200 वर्ष पूर्ण होने पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे साथ ही मसूरी में अपना योगदान देने के लिए विभिन्न लोगों को सम्मानित किया जाएगा हनुमान जी के जन्म उत्सव को लेकर हरिद्वार के मंदिरों में तैयारियां शुरू हो गई है हरिद्वार के प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी संतोष महाराज ने बताया कि इस वर्ष हनुमान जी के प्रकट उत्सव के मौके पर तैयारियां भव्य रुप से की जा रही है मंदिर को फूल मालाओं सहित लाइट आदि से सजाया गया है साथ ही कल हनुमान जी की विशेष पूजा का आयोजन भी किया जाएगा इसके बाद भोग भंडारे का आयोजन है जिसमे काफी संख्या में श्रद्धालु आने की उम्मीद है वही कनखल के मुकदमा जिताओ नाम से प्रसिद्ध हनुमान जी के मंदिर में भी तैयारी जोरों पर हैं वहां के पुजारी ने बताया कि जो भी भक्त के ऊपर कोई भी वाद न्यायालय में चल रहा है और अगर वह सच्ची मनोकामना से इस मंदिर में फर्जी लगाता है तो उसको अपने मुकदमे में न्याय मिलता है उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। सोमवार को प्रदेशभर में 30 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जबकि कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत हुई है.कोरोना के बढ़ते मामले के बीच राज्य सरकार ने भी कोरोना से बचाव की तैयारियां शुरू कर दी है। सरकार ने चारधाम यात्रा को देखते हुए कोविड गाइडलाइन को सख्ती से लागू कराने के निर्देश दिए हैं। चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। सरकार ने यात्रा मार्गों पर डाक्टरों व स्टाफ की तैनाती 15 से पहले सुचिश्चित करने को भी कहा है शहर कांग्रेस पार्टी द्वारा आज शहर के विभिन्न स्थानों पर जनसभाएं आयोजित की गई और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई कांग्रेसी वक्ताओं का कहना था कि जिस प्रकार से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त की गई और उसके तत्काल बाद उनका सरकारी आवास खाली करने के आदेश दिए गए उससे भारतीय जनता पार्टी की सरकार की बौखलाहट देखने को मिलती है पत्रकारों से बातचीत करते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि पार्टी हाईकमान के दिशा निर्देशों के अनुसार मसूरी में भी जनसभाएं और नुक्कड़ नाटक आयोजित किए जाएंगे साथ ही भाजपा के नेताओं द्वारा दिए गए अनर्गल बयान बाजी के विरोध में रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी