Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
04-Apr-2023

MP में पांव पसारने लगा कोरोना BJP सांसद हुए संक्रमित भोपाल में मिले 14 मरीज प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ने लगे देश के साथ-साथ प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। राजधानी भोपाल में सोमवार को कोरोना के 14 नए मामले सामने आए। मध्यप्रदेश में सोमवार को कोरोना के 26 नए मामले सामने आए। इनमें सबसे ज्‍यादा 14 मरीज भोपाल में मिले हैं। उधर राजगढ़ सांसद रोडमल नागर भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्‍होंने इंटरनेट मीडिया के जरिए खुद इस बात की जानकारी दी और अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना जांच कराने का आग्रह किया है। कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ मंगलवार को इंदौर पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ मंगलवार को इंदौर पहुंचे और वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। अभय प्रशाल में कमल नाथ ने पत्रकारों से चर्चा में कहा भगवा पर क्या सिर्फ भाजपा का पेटेंट है? हमारे यहां पुजारी प्रकोष्ठ बहुत पहले से है। मैंने हनुमान जी का मंदिर बनवाया है। हम धर्म की राजनीति नहीं करते हैं। योजना का फॉर्म भरवाने आया युवक ट्रेन की चपेट में आ गया हरदा जिले से दर्दनाक खबर है. यहां अपनी मां को लाडली बहना योजना का फॉर्म भरवाने आया युवक ट्रेन की चपेट में आ गया. इस हादसे में उसके दोनों पैर कट गए. हादसा खिरकिया रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हुआ जब युवक मां को दूसरे कोच में बैठाकर खुद कहीं और बैठने जा रहा था. बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारियों के तबादले प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है. बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारियों के तबादले किए जा रहे हैं. इसी बीच बड़े प्रशासनिक फेरबदल में 19 आईएएस अफसरों (IAS Transfer 2023) के तबादले किए गए हैं साथ ही 7 जिला कलेक्टर भी बदले गए है. तत्काल प्रभाव से उन्हें नवीन पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं.