Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
03-Apr-2023

जिले में संचालित 12 वीं बोर्ड मुख्य परीक्षा में कलेक्टर डा. गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशन में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से गिरधारी नाईक सहायक संचालक और डॉ महेश शर्मा योजना अधिकारी के नेतृत्व वाले दूसरे उड़न दस्ते ने जिले के बैहर और बिरसा विकास खंड के चार परीक्षा केंद्रों भण्डेरी आमगांव मोहगांव और गढ़ी का सघन सूक्ष्म और आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में एक केंद्र पर पर्यवेक्षक द्वारा पुलिस थाने से पेपर निकालें जाने पर सख्त आपत्ति दर्ज कर नियमानुसार अधिकृत द्वारा ही पेपर लाने के निर्देश दिए गए।साथ ही छात्रा परीक्षार्थी होने पर महिला शिक्षक पर्यवेक्षक नियुक्त करने के निर्देश दिए गए। वहीं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गढ़ी में 12 वीं बोर्ड के समाजशास्त्र विषय के प्रश्नपत्र में एक परीक्षार्थी नकल करते पकड़ा गया है।शेष परीक्षा केंद्रों में परीक्षा का संचालन संतोषप्रद पाया गया। बुलंद आवाज नारी शक्ति आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका संगठन के द्वारा अपनी लंबित मांगों को लेकर 15 मार्च से काम बंद हड़ताल की जा रही है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिकाओं ने शासन-प्रशासन द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका संगठन के विदिशा और होशंगाबाद जिले के जिलाध्यक्ष को सेवा समाप्ति का नोटिस दिया जाने विरोध करते हुए शहर मु यालय के रानी अवंतीबाई में मानव श्रंखला बनाकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान बुलंद आवाज नारी शक्ति आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका संगठन ने सेवा समाप्ति का आदेश स्थगित करने और अपनी मांगों के संबंध में तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया। सारे विश्व को अहिंसा दया क्षमा शांति मित्रता जियो और जीने दो का संदेश देनेवाले भगवान महावीर का 2622 वां जन्म महोत्सव नगर सहित पूरे जिले में मनाया गया। इस दौरान नूतन कला निकेतन से भगवान महावीर की चांदी के रथ और पालकी पर सवार होकर शोभायात्रा निकली जिसने प्रमुख मार्गो का भ्रमण किया। इस शोभायात्रा में जय महावीर का जयघोष गुंजायमान हो उठा। भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले भारतीय खनिज मजदूर संघ द्वारा पिछले 13 मार्च से लगातार माईनस मालिक अभिषेक रॉय कर खिलाप हड़ताल की जा रही है। भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष अनिमेष खरे ने बताया कि माईन प्रबन्ध द्वारा बिना किसी गलती के बिना सूचना दिए 2 श्रर्मिको को कार्य से निष्कासित कर दिया गया। साथ ही डीपी रॉय माईन में अनेको अनियमतायो जैसे श्रर्मिको को सरकार के अनुसार वेतन भुगतान नही किया जा रहा न ही कार्य मे उपस्थिति के अनुसार PF काटा जा रहा न मेडीकल सुविधा है और न अन्य कोई आवश्यक सुविधा है। हड़ताल में विशेष रूप से भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष अनिमेष खरे विभाग अध्यक्ष राजेश वर्मा जिला संरक्षक सदस्य नितेन्द्र श्रीवास्तव वरसिवनी तहसील अध्यक्ष प्रणय श्रीवास्तव हरिहर मलिक जी उपस्थित हुए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना जिले में ०१ लाख ४८ हजार महिलाओं के भरे गए आवेदन मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं के आवेदन भरने का कार्य जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत और नगरीय क्षेत्रों के वार्डों में किया जा रहा है । आज सोमवार ०३ अप्रैल २०२३ को भी जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में पात्र महिलाओं के आवेदन भरवाये गये है। आज ०३ अप्रैल को दोपहर तक बालाघाट जिले में ०१ लाख ४८ हजार ६८८ महिलाओं के आवेदन भरे जा चुके हैं। जिले में इस योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं के आवेदन भरने का कार्य २५ मार्च से प्रारंभ किया गया है जो ३० अप्रैल २०२३ तक चलेगा। महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री वंदना धूमकेती ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जनपद पंचायत लांजी की ग्राम पंचायतों में सबसे अधिक १९ हजार ७१६ और सबसे कम ८८०७ महिलाओं के आवेदन जनपद पंचायत बैहर की ग्राम पंचायतों में भरे गए हैं ।+