6 अप्रैल को भाजपा पार्टी का स्थापना दिवस मनाने जा रही है। जिसकी तैयारियां तेज हो गई है । भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी का कहना है कि पार्टी के स्थापना दिवस के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9:45 पर देश भर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे । उनका कहना है कि उत्तराखंड में भी पार्टी के स्थापना दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा भाजपा ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कांग्रेस पाकिस्तान की सीरीज शुरू की 3 मिनट 4 सेकंड के शार्ट फिल्म को भाजपा ने अपने टि्वटर हैंडल से शेयर किया इसमें उन्होंने 70 साल के शासन के दौरान कांग्रेस पर ₹48 खरब से अधिक के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया वही भाजपा प्रवक्ता मधु भट्ट ने कहा कि इस वेब सीरीज के माध्यम से कांग्रेस के भ्रष्टाचार की पोल खुलने वाली है 70 साल में जितने रुपए का भ्रष्टाचार हुआ है उतना यदि विकास के कार्य में लगाया जाता तो आज देश कि हालात कुछ और होती। श्रीनगर-पौड़ी मोटर मार्ग पर गंगा के दर्शन के पास गुलदार के शावक के शव मिलने की सूचना के बाद हडकंप मच गया। यहॉ से आवाजाही कर रहे यात्री भी वाहन रोककर गुलदार के बच्चे को देखने लगे। जिससे गंगा दर्शन के पास भारी भीड़ जमा हो गई। लघु सिंचाई विभाग की ओर से ग्राम पंचायत माजरी ग्रांट के शेरगढ़ में सिंचाई नहरों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। लेकिन इन नहरों को बनाने में मानकों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। साथ ही जो खनन सामग्री उसमें लगाई जा रही है उसकी गुणवत्ता भी खराब बताई जा रही है। जिसको लेकर ग्रामीण विभागीय अधिकारियों व ठेकेदार की मिलीभगत का अंदेशा जता रहें है। ओर गूलों की जांच की मांग कर रहे है वहीं सामाजिक कार्यकर्ता रणवीर सिंह सैनी ने कहा कि लगभग 25 वर्षों के बाद इन गूलों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। लेकिन जिस तरह इन कार्यों को किया जा रहा है। यह नहरें मात्र एक साल से ज्यादा नहीं टिक पाएंगी। इसकी वजह से किसानों को भी भारी परेशानीयों का सामना करना पड़ेगा। खबर देहरादून से है जहाँ उत्तराखंड में मौसम विभाग ने तीन व चार अप्रैल के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने सोमवार और मंगलवार को उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग चमोली बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।