Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
03-Apr-2023

मध्यप्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं और ग्वालियर-चंबल अंचल के सहरिया आदिवासी वोट बैंक विधानसभा चुनाव में इस बार महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसी रणनीति पर काम करते हुए मप्र की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने सहरिया आदिवासियों को रिझाने के लिए एक नई स्कीम लॉन्च की है। इस स्कीम का नाम मुख्यमंत्री दुधारू गाय प्रदाय योजना है । इस योजना के तहत सहरिया आदिवासियों को दुधारू भैंसें और गाय प्रदान की जा रही हैं। शिवपुरी जिले में इस योजना की शुरुआत हो गई है। विशेष पिछड़ी जनजाति जैस बैगा के साथ सहरिया और भारिया जनजाति को इसका लाभ दिया जा रहा है। अभी तक 140 हितग्राहियों को चिन्हित किया गया है और इसमें से 98 आदिवासी परिवारों को भैंस व गाय दे दी गई हैं। योजना के तहत सहरिया आदिवासियों को चिन्हित करके इसका लाभ दिलाया जा रहा है। गौरतलब है कि शिवपुरी जिले की पांच विधानसभा क्षेत्रों में से 4 विधानसभा क्षेत्रों में बड़ी संख्या में सहरिया आदिवासी हैं। खासकर पोहरी कोलारस और शिवपुरी करैरा विधानसभा में बड़ी संख्या में सहरिया आदिवासी हैं। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इस योजना के जरिए सहरिया वोट बैंक को पक्का करने की रणनीति शिवराज सरकार की है जिससे आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका लाभ उठाया जा सके।