Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
03-Apr-2023

साड़ी पहनकर नाचे BJP विधायक MP में साड़ी पहनकर नाचे BJP विधायक छम्मक-छम्मक गाने पर जमकर लगाए ठुमके विधायक ने छम्मक-छम्मक गाने पर जमकर लगाए ठुमके मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के सिरोंज से भाजपा विधायक ने छम्मक-छम्मक गाने पर जमकर ठुमके लगाए। उन्होंने साड़ी पहनकर भी नृत्य किया। उनके दो वीडियो रविवार को सामने आए हैं। पहला वीडियो 29 सेकंड का है। इसमें वे मंच के नीचे झूम रहे हैं। वहीं दूसरा वीडियो एक मिनट 15 सेकंड का है। इसमें वे साड़ी पहनकर मंच पर अन्य कलाकारों के साथ डांस कर रहे हैं। उनके साथ कुरवाई से विधायक हरिसिंह सप्रे ने भी डांस किया। पाकिस्तान का दोस्त कहने पर भड़के दिग्विजय करेंगे कोर्ट केस मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रदेश भाजपा प्रभारी पी. मुरलीधर राव के खिलाफ मानहानि का केस दायर करने का फैसला लिया है। पूर्व CM ने ट्‌वीट कर इसकी जानकारी दी। मुरलीधर राव ने दो दिन पहले शनिवार को CM हाउस में दिग्विजय सिंह को पाकिस्तान और उग्रवादियों का दोस्त बताया था। राव के इस बयान से दिग्विजय सिंह नाराज हैं। सोमवार सुबह बेलेश्वर मंदिर का अवैध निर्माण वाला हिस्सा तोड़ दिया मध्यप्रदेश के इंदौर में नगर निगम ने सोमवार सुबह बेलेश्वर मंदिर का अवैध निर्माण वाला हिस्सा तोड़ दिया। रामनवमी के मौके पर इसी मंदिर में बावड़ी की छत धंसने से 36 लोगों की मौत हुई थी। अतिक्रमण हटाने के लिए सुबह 6 बजे से ही नगर निगम का अमला मंदिर पहुंचना शुरू हो गया। करीब 600 बसों के जरिये एक लाख महिलाओं को जुटाया जाएगा मंगलवार को खंडवा में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का दौरा रहेगा। वे यहां करीब ढ़ाई घंटे रूकेंगे एक वृहद महिला सम्मेलन को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम स्थल हरसूद रोड स्थित मंत्री विजयशाह के पेट्रोल पंप के सामने रखा गया है। चुनावी साल में सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। करीब 600 बसों के जरिये एक लाख महिलाओं को जुटाया जाएगा। यह टास्क आंगनवाड़ी वर्कर को दिया गया है। 4-5 अप्रैल को फिर से बदलाव देखने को मिलेगा मध्यप्रदेश में आज यानी सोमवार को मौसम का मिजाज गर्म रहेगा। कई शहरों में तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी लेकिन 4-5 अप्रैल को फिर से बदलाव देखने को मिलेगा। भोपाल में 4 अप्रैल को हल्की बारिश की संभावना है। वहीं इंदौर ग्वालियर नर्मदापुरम रीवा चंबल उज्जैन संभाग में बादल छाए रहेंगे।