इंदौर पहुंचे कमलनाथसरकार को दिया एक हफ्ते का अल्टीमेटम इंदौर पहुंचे कमलनाथसरकार को दिया एक हफ्ते का अल्टीमेटम कहा नहीं तो हम कोर्ट जायेंगे MP के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शनिवार को इंदौर के स्नेह नगर स्थित बेलेश्वर महादेव झूलेला मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने गुरुवार को हुए बावड़ी हादसे के बारे में रहवासियों से चर्चा की । यहां से कमलनाथ ने एप्पल हॉस्पिटल में पहुंचकर घायलों का हाल जाना। इसके बाद पीड़ित परिवारों से मिलने पटेल नगर पहुंचे। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि घटना बेहद दुखद है। विडंबना है कि आर्मी भी घटना के 12 घंटे बाद पहुंची। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों में जबरदस्त आक्रोश है। मंदिर परिसर की जमीन पर अतिक्रमण किया गया था लेकिन उसे हटाया नहीं गया।। परिसर का अवैध निर्माण और सभी मांगे एक हफ्ते में नहीं मानी गई तो तो हम कोर्ट जाएंगे। तीनों सेनाओं की कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस की अहम बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीनों सेनाओं की कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस की अहम बैठक में शामिल होने भोपाल पहुंचे हैं। वे दोपहर 3.05 बजे तक बैठक लेंगे। दोपहर 3.15 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर देश की 11वीं वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ट्रेन के कोच में ही PM बच्चों से बात भी करेंगे। मध्यप्रदेश में 1 अप्रैल यानी आज से कई बड़े बदलाव होंगे मध्यप्रदेश में 1 अप्रैल यानी आज से कई बड़े बदलाव होंगे। इनमें प्रमुख रूप से शराब के ढाई हजार से ज्यादा अहाते बंद कर दिए जाएंगे। इससे भोपाल इंदौर जबलपुर ग्वालियर-उज्जैन समेत प्रदेशभर के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। दूसरी ओर महंगाई का असर भी बढ़ेगा क्योंकि टोल वाली सड़कों से गुजरना महंगा हो जाएगा। टोल रेट में सात प्रतिशत तक की बढ़ोतरी होगी। प्रॉपर्टी की गाइडलाइन बढ़ने से प्रॉपर्टी भी महंगी हो जाएगी। पाकिस्तान के सिंध प्रांत को भारत में मिलाने की मांग राजधानी में शहीद हेमू कालाणी के जन्मशताब्दी वर्ष के समापन समारोह में अखंड भारत की मांग उठी। सम्मेलन में पाकिस्तान के सिंध प्रांत को भारत में मिलाने की मांग की गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने इस मांग को और बल दे दिया। शुक्रवार को प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि हुई शुक्रवार को प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि हुई। भोपाल में दिनभर बादल छाए रहे। सुबह 10 बजे कोलार क्षेत्र में बूंदाबांदी हुई। ठंडी हवाएं भी चलीं।