Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
31-Mar-2023

आगामी 3 अप्रैल को भगवान महावीर की जयंती है उनकी जयंती के अवसर पर राजधानी भोपाल में अनेक कार्यक्रम आयोजित होंगे इसी कड़ी में श्री दिगंबर जैन पंचायत कमेटी ट्रस्ट द्वारा राजधानी भोपाल में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । कार्यक्रमों को लेकर पंचायत के अध्यक्ष मनोज जैन ने बताया कि अहिंसा के प्रणेता भगवान महावीर की जयंती को राजधानी भोपाल में धूमधाम और हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाएगा । कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मनोज जैन ने बताया कि राजधानी भोपाल में महावीर जयंती के अवसर पर 4 दिनों तक भक्ति रस की गंगा बहेगी जिसका शुभारंभ 1 अप्रैल को गौ सेवा के साथ किया जाएगा । 2 अप्रैल को निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित होगा और उसके बाद प्रख्यात भजन गायिका खुशबू चयन के द्वारा राजधानी भोपाल में कीर्ति स्तंभ रोशनपुरा पर भव्य प्रस्तुति दी जाएगी ।इसके अलावा महावीर जयंती के अवसर पर चौक जैन मंदिर धर्मशाला से पारंपरिक शोभायात्रा निकाली जाएगी जो राजधानी के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस वही संपन्न होगी । पत्रकार वार्ता में प्रमुख रूप से पंचायत कमेटी ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज बांगा मनोज आरएम आलोक जैन पंचरत्न प्रदीप सोगानी दिलीप जैन विपिन जैन हुकुमचंद जैन अखिलेश जैन सहित समाज के कई सदस्य मौजूद रहे ।