Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
31-Mar-2023

CM शिवराज पहुंचे तो भीड़ ने मुर्दाबाद के नारे लगाए! इंदौर हादसे में अब तक 35 मौतें! CM शिवराज पहुंचे तो भीड़ ने मुर्दाबाद के नारे लगाए झूलेलाल मंदिर हादसे में अब तक 35 लोगों की जान चली गई MP के इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर हादसे में अब तक 35 लोगों की जान चली गई है। 20 से ज्यादा लोगों का अभी इलाज चल रहा है। देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा। रात 12 से 1.30 बजे के बीच 16 शव और निकाले गए। शुक्रवार सुबह रेस्क्यू दोबारा शुरू किया गया। बावड़ी की दीवारें और स्लैब तोड़ी जा रही है। आर्मी ने भी मोर्चा संभाल रखा है। घटनास्थल के पास एक धर्मशाला में पटेल समाज के लोग इकट्‌ठा हुए थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनसे मिलने पहुंचे। यहां भीड़ ने हाय-हाय और मुर्दाबाद के नारे लगाए। हादसे में पटेल समाज के लोगों की भी मौतें हुई हैं। समाज के पदाधिकारियों ने कहा- जिन लोगों के यहां मौत हुई है उनके परिवार से सीएम को मिलना चाहिए था। अफसरों ने पहले बताया गया था कि मुख्यमंत्री परिवार से मिलेंगे और उनकी पीड़ा जानेंगे। बाद में कार्यक्रम कैंसिल कर दिया गया। गौरतलब है कि गुरुवार को रामनवमी पर यहां पूजा की जा रही थी। 11 बजे हवन शुरू हुआ था। मंदिर परिसर के अंदर बावड़ी की गर्डर फर्शी से बनी छत पर 60 से ज्यादा लोग बैठे थे। दोपहर करीब सवा बारह बजे स्लैब भरभराकर गिर गया। सारे लोग 60 फीट गहरी बावड़ी में जा गिरे। यह मंदिर करीब 60 साल पुराना है। कांग्रेस का मेरा घर-राहुल का घर कैंपेन सांसदी रद्द होने के बाद राहुल गांधी को बंगला खाली करने का नोटिस भेजा गया है। इसके बाद से ही कांग्रेस नेता मेरा घर-राहुल का घर कैंपेन चला रहे हैं। दिग्विजय सिंह समेत कई कांग्रेस नेताओं ने राहुल को रहने के लिए अपना घर ऑफर किया है। एक नेता रविंद्र साहू झूमरवाला ने तो अपने घर की नेम प्लेट की जगह राहुल गांधी के नाम की नेम प्लेट लगा दी। राजधानी भोपाल में आज बड़ा सिंधी समागम होगा राजधानी भोपाल में आज बड़ा सिंधी समागम होगा। अमर शहीद हेमू कालाणी के जन्मशताब्दी वर्ष के समापन कार्यक्रम में आज भोपाल के भेल दशहरा मैदान पर होने वाले कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान और सिंधी समाज के चार बडे़ संत मंच पर मौजूद रहेंगे। इंदौर में तेज रफ्तार कार ने लोगों को रौंदा इंदौर में तेज रफ्तार कार ने आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को रौंद दिया। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं 3 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसे के बाद वहां पर अफरा-तफरी मच गई। भीड़ ने ड्राइवर को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। वाहन में आग लगाने की कोशिश भी की। पुलिस ने बताया कि कार सवार नशे में थे।