Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
30-Mar-2023

देश और दुनिया में प्रसिद्ध उत्तराखंड की चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू होने जा रहे है। धामी सरकार यात्रा को सफल बनाने की तैयारीयों में जुटी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस सम्बन्ध में उच्च अधिकारियों की बैठक भी ली. जिसमें यात्रा को सफल बनाने पर चर्चा की गई एक तरफ जहां राज्य सरकार चारधाम यात्रा को सफल बनाने की तैयारियों में जुटी हुई है.तो वहीं दूसरी तरफ चारधाम यात्रा में यात्रियों की संख्या सीमित करने के फैसले से तीर्थ पुरोहित होटल और ढाबा कारोबारियों में नाराजगी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मांडविया प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर है। अपने दौरे के पहले दिन केंद्रीय मंत्री ने देहरादून में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का निरीक्षण किया है। साथ ही आम जनता से भी जन औषधि दवाओं की उपयोगिता को लेकर भी बातचीत की है। उन्होंने चारधाम यात्रा को लेकर कहा कि जो भी सहयोग राज्य सरकार केंद्र से मांग रही है उसको पूरा किया जाएगा। जसपुर स्थित स्वागत मंडप में पार्टी की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल एवं वरिष्ठ भाजपा नेता भगत सिंह कोश्यारी ने महाराष्ट्र में राज्यपाल पद से त्यागपत्र देकर अपने घर में वापस लौटने पर खुशी जाहिर की है । उन्होंने कहा कि यदि सभी लोग मिलकर आत्मनिर्भर भारत बनाने में लगेंगे तो निश्चित रूप से हमारा उत्तराखंड एक आदर्श राज्य बनेगॉ आज जी 20 सम्मेलन का तीसरा अंतिम दिन है जिसको लेकर प्रसाशन भी अलर्ट मोड़ पर है। कुमाऊँ का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर सीमा पर प्रसाशन सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए है। विकास नगर तहसील क्षेत्र के ग्राम बरोटीवाला मैं एक महिला को 4 लोगों ने बुरी तरह मारा। महिला ने कहा कि मेरा मारपीट करने वाले लोगों से जमीन का विवाद चल रहा है और जमीन पर स्टे आर्डर भी गया है। जिसकी जांच करने पटवारी ने उन्हें मौके पर बुलाया था।