मंदिर में लाउडस्पीकर बजाने पर नोटिस! भजन-कीर्तन बंद भोपाल के अवधपुरी इलाके में एक मंदिर में लाउड स्पीकर पर तेज आवाज में भजन आरती और सुंदरकांड किए जाने का मुद्दा गरमा गया है। SDM राजेश गुप्ता ने मंदिर प्रबंधक को नोटिस देकर लाउड स्पीकर हटाने के लिए कहा है। इस पर मंदिर प्रबंधक ने पिछले दो दिन से भजन-कीर्तन और सुंदरकांड बंद कर दिया है। इधर मंदिर के लाउड स्पीकर बंद कराए जाने पर हिंदूवादी संगठनों ने विरोध जताया है। संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने इस फरमान को गलत बताया। वही SDM का कहना है कि नोटिस को लेकर गलत भ्रांति फैलाई जा रही है। मंदिर-मस्जिद गुरुद्वारे और चर्च को लेकर कोई बात नहीं है। यह बात जनता की परेशानी को लेकर है। रामनवमी को हुए दंगों के बाद इस बार माहौल थोड़ा अलग खरगोन में बीते साल रामनवमी को हुए दंगों के बाद इस बार माहौल थोड़ा अलग है। यहां शहरवासियों में हुए संवाद सामंजस्य से माहौल बदला हुआ है। बीते साल हुई घटना के बाद इस बार प्रशासन और पुलिस अलर्ट है। इसके तहत पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। आज फिर से बदलेगा मौसम दो दिन रहेगा असर मध्यप्रदेश में अगले दो दिन मौसम बदला रहेगा। मार्च में अब तक छह पश्चिमी विक्षोभ आ चुके हैं जबकि 30-31 मार्च को एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव रहेगा। जिसका असर 1-2 अप्रैल तक देखने को मिल सकता है। हालांकि मौसम विभाग ने 30 और 31 मार्च को ही मौसम में बदलाव होने की बात कही है। महावीर जयंती 3 अप्रैल पर बोर्ड एग्जाम होंगे महावीर जयंती पर यानी 3 अप्रैल को 10वीं और 12वीं समेत बोर्ड पैटर्न पर होने वाली 5वीं के साथ 8वीं की परीक्षाओ को लेकर बनी भ्रम की स्थिति साफ हो गई है। स्कूल शिक्षा विभाग के जारी आदेश में बताया कि 3 अप्रैल को संबंधित परीक्षा निर्धारित समय पर आयोजित की जाएंगी। बता दें कि सामान्य प्रशासन विभाग ने 3 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया था। परीक्षा और घोषित अवकाश को लेकर भ्रम की स्थिति बनी थी। ग्वालियर-झांसी में वंदे भारत ट्रेन का स्टॉपेज वंदे भारत ट्रेन का स्टॉपेज अब ग्वालियर और झांसी में भी होगा। बुधवार शाम को रेल मंत्रालय से इसे हरी झंडी मिल गई है। जल्द ही इसे लेकर शेड्यूल जारी किया जाएगा। वंदे भारत ट्रेन 1 अप्रैल से शुरू होने वाली है।