हल्द्वानी पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को गौलापार स्थित दिव्यांग बच्चों के स्कूल नैब में जाकर बच्चों से मुलाकात की और उनको प्रोत्साहित किया। इस दौरान बच्चों ने भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को स्वागत गीत सुनाया। दिव्यांग बच्चों के बीच पहुंचे मुख्यमंत्रियों ने नवरात्रि के मौके पर दिव्यांग बच्चों का कन्या पूजन कर उनके पैर धोकर उन्हें उपहार दिए। साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री मोदी जी ने शारीरिक रूप से अक्षम बच्चों को दिव्यांग का नाम दिया है वह अपने आप में प्रेरणा का काम करता है उत्तराखंड के रामनगर में चलने वाली जी-20 समिट में आने वाले मेहमानों के स्वागत के लिए रामनगर तैयार है। रामनगर में राउंड टेबल कार्यक्रम की पहली बैठक होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम में आने वाले कई देशों के प्रतिनिधियों का मंगलवार को स्वागत किया है।नैनीताल के रामनगर में होने वाली चीफ साइंस एडवाइजर राउंड टेबल कार्यक्रम की पहली बैठक दो दिन चलेगी ग्रुप ऑफ ट्वेंटी (जी-20) एक अंतर सरकारी मंच है विश्व की ये 13 संस्थाएं भी शामिल है इनमे केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने बताया कि समिट में विश्व की 13 संस्थाएं भी हिस्सा लेंगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया 30 व 31 मार्च को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे। दो दिवसीय भ्रमण के दौरान वे 30 मार्च को सीमांत जनपद चमोली के मलारी गांव में प्रवास करेंगे तो 31 मार्च को दून मेडिकल कॉलेज में 500 बेड के अस्पताल का शिलान्यास करेंगे। अधिकारी उनके दौरे की तैयारियों में जुटे हुए हैं। आपको बता दे इसके बाद जीटीसी हेलीपैड देहरादून से आर्मी हेलीपैड मलारी चमोली के लिए रवाना होंगे। कांग्रेस मुख्यालय में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से बिहार -मिजोराम और मणिपुर के प्रभारी भक्त चरण दास ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया है। जहां प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश अध्यक्ष करन महारा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य भी मौजूद रहे। भक्त चरण दास ने राहुल गांधी मामले में केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। भक्त चरण दास का कहना है की बीजेपी सरकार खुलेआम लोकतंत्र की हत्या कर रही है। जिसके चलते संसद से भी उनकी सदस्यता को रद्द किया गया। लेकिन कांग्रेस चुप नहीं बैठने वाली है। हम लगातार सड़को पर उतरकर अपनी आवाज उठाने का काम करेंगे। राष्ट्रीय राजमार्ग 58 श्रीनगर-रुद्रप्रयाग के बीच नरकोटा नौगॉंव में सुबह 4 बजे के आसपास एक डम्पर दुर्धटना होने की सूचना मिली है जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार द्वारा बताया गया कि आज 29 मार्च 2023 को प्रात:4 :AM को जिला आपदा कन्ट्रोल रुम से DDRF टीम को सूचना मिली की नरकोटा नौगांव के नजदीक एक हाईवा (डम्पर) दुर्घटना ग्रस्त हो गया है सूचना मिलते हीजिला मुख्यालय से DDRF टीम घटना स्थल पर पहुंचीजहाँ डम्पर खाई में गिरा थाडम्पर चालक पर चोटे आई है रेस्क्यू टीम द्वारा चालक का सुरक्षित रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से श्रीनगर अस्पताल भेजा गया है।