Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
29-Mar-2023

CM शिवराज ने तानी बंदूक! बोले किसी को छोड़ेंगे नहीं CM शिवराज ने तानी बंदूक! बोले किसी को छोड़ेंगे नहीं शिवराज ने तानी बंदूक! बोले किसी को छोड़ेंगे नहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में फौजी मेले का उद्घाटन किया। आज से 3 दिन तक चलने वाले इस मेले में भारत की तीनों सेनाओं की सैन्य कौशल का प्रदर्शन किया जाएगा। आज शाम तीनों सेनाओं के चीफ कल रक्षा मंत्री आ जाएंगे। 1 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे। CM ने प्रदर्शन देखने के दौरान निशाना भी लगाया। इस दौरान सीएम ने कहा कि आज मुझे गर्व है कि भारत की सेना दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेना है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि हम अपनी तरफ से किसी को छेड़ेंगे नहीं लेकिन अगर किसी ने हमें छेड़ा तो हम छोड़ेंगे नहीं। छतरपुर जिले के रनगुवा गांव के पास टाइगर का मूवमेंट देखा गया छतरपुर जिले के रनगुवा गांव के पास टाइगर का मूवमेंट देखा गया है। यह इलाका चंद्रनगर वन परिक्षेत्र में आता है। ग्रामीणों ने बाघ को टहलते देखा इसके बाद से ही यहां दहशत है। पन्ना टाइगर रिजर्व की टीम दो हाथियों की मदद से लगातार टाइगर को सर्च कर रही हैं। बताया जा रहा है कि गांव के पास ही पहाड़ी है। यहां ही बाघ आंखमिचोली कर रहा है। घरेलू और व्यवसायिक बिजली यूनिट की नई दरें जारी मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने 28 मार्च को घरेलू और व्यवसायिक बिजली यूनिट की नई दरें जारी कर दी। इसमें 1.65 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। घरेलू उपभोक्ताओं (एलवी-1) के लिए न्यूनतम शुल्क को समाप्त कर दिया गया है। वहीं निम्न दाब गैर घरेलू श्रेणी के उपभोक्ता (एलवी-2) और निम्न दाब औद्योगिक श्रेणी के उपभोक्ता (एलवी-4) के टैरिफ में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। उपभोक्ताओं को कोई भी मीटरिंग चार्जेस नहीं लगेंगे। इंदौर के एक होटल में भीषण आग लग गई इंदौर के एक होटल में भीषण आग लग गई। घटना महू गांव थाना क्षेत्र की है। यहां थ्री स्टार पपाया ट्री होटल में आज सुबह 8 बजे आग लगी। होटल में कई लोग रुके हुए हैं। सभी को लोहे की सीढ़ी की मदद से खिड़की के रास्ते नीचे उतारा गया। मौके पर पहुंची तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने 45 मिनट में आग पर काबू पा लिया। कांग्रेस का प्रदेश सरकार पर 225 घोटाले करने का आरोप मंगलवार को भोपाल स्थित पीसीसी में कांग्रेस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए 18 साल में चल रही भाजपा की प्रदेश सरकार पर 225 घोटाले करने का आरोप लगाया। कांग्रेस ने इसकी सूची भी जारी की। कांग्रेस के आरोपों पर BJP के प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने पलटवार किया और उसे घोटालों की पार्टी बताया।