मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज चारधाम यात्रा की महत्वपूर्ण बैठक हुई है। बता दें कि चारधाम यात्रा से जुड़ी इस बैठक में पुलिस पर्यटन परिवहन स्वास्थ्य के साथ कई विभागों के आला अधिकारी भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से जानकारी साझा करते हुए कहा कि स्थानीय लोगों को चार धाम यात्रा में रजिस्ट्रेशन कराने की कोई जरूरत नहीं है इसके साथ ही जो भी श्रद्धालु देश-विदेश से उत्तराखंड आएंगे सभी को दर्शन करने का मौका भी मिलेगा अगर किसी श्रद्धालु का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ होगा पर होटल बुक करा चुके होंगे तो उन्हे भी दर्शन करने का मौका मिलेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दोपहर अचानक काशीपुर पहुंचे। मुख्यमंत्री धामी यहां गिरीताल रोड स्थित वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी के निवास पर आये थे। मुख्यमंत्री धामी के अचानक आगमन से यहां प्रशासन में अफरातफरी मच गई। दरअसल पहले से सीएम का कोई कार्यक्रम तय नहीं था।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज रामनगर में जी 20 की बैठक में शिरकत करने आने वाले थे। इस बीच बता दें कि वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी का स्वास्थ्य पिछले कुछ दिनों से खराब चल रहा है। सीएम धामी कैलाश गहतोड़ी के स्वास्थ्य की जानकारी लेने उनके निवास पर पहुंचे। आनन फानन में प्रशासन ने सीएम की अगवानी की। सीएम धामी यहां स्टेडियम में हेलीकॉप्टर से पहुंचे आगामी चारधाम यात्रा को लेकर परिवहन विभाग में युद्धस्तर पर कार्य हो रहा है। देहरादून के आरटीओ सुनील शर्मा ने बताया कि आगामी चारधाम यात्रा को लेकर ऋषिकेश में ग्रीन कार्ड बनाने का कार्य चल रहा है जिसके तहत पूरे कार्यालय को ही हरे रंग से कलर किया जा चुका है ताकि तीर्थ यात्रियों को किसी भी किस्म की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। इसके साथ ही हरिद्वार देहरादून और ऋषिकेश की जितनी भी परिवहन कंपनियां हैं सभी से वार्तालाप का दौर जारी है। सुनील शर्मा ने बताया कि इस बार चारधाम यात्रा में 11 इंफोर्समेंट की टीमें तैनात रहेंगी जिसमें से 5 टीमें एक्टिव मोड पर आ चुकी हैं। इसके साथ ही 4 इंटरसेप्टर्स के तहत भी निगरानी की जाएगी देहरादून स्थित प्रेस क्लब में कांग्रेस नेत्री सोनिया आनंद रावत वरिष्ठ ने मेयर सुनील उनियाल गामा के विरोध में प्रेस वार्ता रखी . सोनिया आनंद रावत ने आरोप लगाकर कहा उन्होंने पाँच करोड़ 32 लाख रुपया में 11 संपत्तियां ख़रीदी है जिसका बाज़ार मूल्य 20 करोड़ से भी ज़ायद है .कोंग्रेस नेत्री सोनिया आनंद ने उच्च स्तरिय जाँच कराने की भी माँग करी है . नगर निकाय चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है राजनीतिक दलों ने अब खुलकर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति से माहौल को और अधिक गर्म करने का काम शुरू कर दिया है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा ने भाजपा नेता और नगर निगम के मेयर सुनील उनियाल गामा पर अवैध संपत्ति के मामले को लेकर कार्यालय में वरिष्ठ नेताओं के साथ एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि सुनील उनियाल गामा पर एक सोशल एक्टिविस्ट में गंभीर आरोप लगाया है उन्होंने सूचनाओं के आधार पर साबित किया कि मेयर बनने से पहले गामा की संपत्ति कितनी थी और मेयर बनने के साढ़े 4 साल बाद कैसे दस गुना उनकी संपत्ति में इजाफा हुआ है वह भी पेपर पर इन संपत्तियों का वर्णन है जबकि सच्चाई इससे कुछ हटकर ही होगी