MP में मुस्लिमों के बीच होगी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा! मुस्लिमों के बीच होगी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा! जबलपुर के पनागर में चल रहीं श्रीमद् भागवत कथा में चल रही कथा के दौरान सोमवार को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच कथा करने का ऐलान किया है। जबलपुर में हजारों लोगों से भरे पंडाल में कटनी के तनवीर खान नाम के व्यक्ति का जिक्र पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज ने किया। उन्होंने कहा कि कटनी निवासी तनवीर खान ने तीन दिनों तक कथा करवाने की इच्छा जताई हैं। उन्होंने कहा कि अब वह मुस्लिमों के बीच भी कथा सुनाएंगे। इसकी शुरुआत एमपी के कटनी से होगी। 10 साल के मुकाबले इस साल मार्च महीने में गर्मी से राहत प्रदेश में पिछले 10 साल के मुकाबले इस साल मार्च महीने में गर्मी से राहत है। अब आखिरी सप्ताह में भी तेज गर्मी की उम्मीद नहीं है। प्रदेश के चारों बड़े शहरों भोपाल इंदौर ग्वालियर और जबलपुर में तापमान 32 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच है। कूनो में नामीबिया से लाए चीते की मौत कूनाे नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए चीतों में से 4 साल की मादा चीता साशा की मौत हो गई है। वह किडनी की बीमारी से पीड़ित थी। नामीबिया से 17 सितंबर को 8 चीतों को लाया गया था। इन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाड़े में रिलीज किया था। इनमें साशा भी शामिल थी। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से 12 चीतों की दूसरी खेप कूनो लाई गई थी। बुरहानपुर के जंगल में कब्जा जमाने वालों का सरेंडर बुरहानपुर जिले की नेपानगर तहसील की नावरा रेंज में हजारों हेक्टेयर वन क्षेत्र को तबाह करने के बाद अचानक अतिक्रमणकारियों का मन बदल गया। सोमवार को 40 गांव के करीब 450 से अधिक अतिक्रमणकारी घाघरला गांव में एक जगह जमा हुए। उन्होंने तीर-कमान जमीन पर रखकर सरेंडर कर दिया। कहा कि आज से हम घाघरला के जंगल में नहीं जाएंगे। इंदौर लक्ष्मीबाई अनाज मण्डी किसानों का हंगामा मण्डी बंद लक्ष्मीबाई नगर अनाज मण्डी में मंगलवार सुबह हंगामा हो गया। दरअसल सुबह रोज की तरह कई किसान बड़ी मात्रा में गेहूं लेकर मंडी पहुंचे थे लेकिन कम कीमत पर खरीदी को लेकर वे नाराज हो गए। इस बीच अन्य स्थानों से भी किसान आए और इसी बात को लेकर हंगामा शुरू कर दिया।