Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
27-Mar-2023

जबलपुर नवागत एसपी टीके विद्यार्थी ने आज सोमवार को जबलपुर एसपी कार्यालय पहुंचकर पुलिस कप्तान की कुर्सी सम्हाली। इस दौरान श्री विद्यार्थी ने कहा कि अपराधों पर नियंत्रण और अपराधियों पर लगाम लगाना पहली प्राथमिकता होगी। श्री विद्यार्थी ने कहा कि जबलपुर विकसित हो रहा है। जिसको देखते हुए नाइट पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी और निश्चित रुप से शहर का यातायात दुरुस्त करने प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। 30 वर्षों से लंबित अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर 15 मार्च से अनिश्चित कॉलीन सामूहिक अवकाश पर चल रहे महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी सुपरवाइजर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने आज सामूहिक रैली निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। संयुक्त मोर्चा आईसीडीएस परियोजना अधिकारी संघ पर्यवेक्षक संघ एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/ सहायिका संघ के बैनर तले वंदे मातरम् चौक सिविक सेंटर से प्रारंभ रैली मालवीय चौक तीन पत्ती चौक नौदराब्रिज तैय्यब अली चौक घंटाघर होते हुए कलेक्ट्रे पहुंची जहां कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा गय साथ ही मानव श्रृंखला का निमार्ण किया गया। गढ़ा स्थित अंग्रेजी शराब दुकान को लेकर प्रतिरोध बढ़ता चला जा रहा है विगत दिवस जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा त्रिपुरी चौक स्थित शराब दुकान को बंद करने की मांग की गई थी वही अब यही मांग विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के लोग करते नजर आए इन लोगों का कहना है कि क्षेत्र में खुली शराब दुकान के चलते आए दिन यहां पर शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है जो मार्ग से गुजर रही महिलाओं के साथ अश्लील हरकत करने से बाज नहीं आते और यदि कोई इन्हें मना करें तो यह शराबी मरने मारने पर उतारू हो जाते हैं. क्षेत्रवासियों ने एक लिखित ज्ञापन एसडीएम को सौंपते हुए उक्त शराब दुकान को अन्यत्र स्थापित करने की मांग की है। जबलपुर के शहपुरा में तीन साल की मासूम के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को जबलपुर पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम हल्कू गौड़ है जोकि बच्ची के घर के सामने रोड पार टपरिया बनाकर अपने परिवार के साथ रहता था। घटना 21 मार्च रात की है जब आरोपी हल्कू बच्ची के घर पहुंचा जहां वह अपने माता-पिता के साथ सो रहीं थी। आरोपी ने सोती हुई बच्ची को उठाया और फिर गन्ने के खेत में ले जाकर मासूम के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी बच्ची को रात के अंधेरे में बेहोशी हालत में ही छोड़कर भाग गया था। पुलिस ने गांव के पास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने एक युवक को जाते हुए देखा संदेह के आधार पर पुलिस ने जब हल्कू को हिरासत में लिया रांझी के झांडा चौक में टलह रहे दो युवकों से पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट कर तीन आरोपी चाकूओं से गोदकर फरार हो गए थे। जिसके बाद दोनों घायलों को आनन फानन में मेडिकल में भर्ती किया गया। लेकिन इलाज के दौरान एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। जिसके बाद पुलिस ने एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को दबोच लिया है। जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि 48 वर्षीय महिला निवासी व्हीएफ जे ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह क्वॉटरों में झाडू पोंछा का काम करती है। उसका बेटा अजय चौधरी एवं जेठानी का बेटा सतीष टहलने गये थे। राहुल गांधी को सदन से अयोग्य घोषित करने का मामला दिन पर दिन तूल पकड़ता जा रहा है कांग्रेस लगातार इस मुद्दे को लेकर मुखर हो रही है। जगह-जगह केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किए जा रहे हैं इसी कड़ी में जबलपुर स्थित सिविक सेंटर में महिला कांग्रेस की पदाधिकारियों ने आज सद्बुद्धि यज्ञ किया। इस मौके पर महिला नेत्रीयों का कहना था कि मोदी सरकार लगातार षड्यंत्र के तहत लोकतंत्र को दबाने का प्रयास कर रही है जबलपुर के थाना गढा अंतर्गत सूपाताल में आज सुबह उस समय हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई जब एक विवाहित महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी जैसे ही परिवारजनों को लगी तो उन्होंने तत्काल ही पुलिस को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल भिजवाते हुए मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए महिला के परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी रागनी पटेल का विवाह अभी कुछ वर्ष पूर्व ही हुआ था