Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
27-Mar-2023

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी कि संसद की सदस्यता समाप्त होने पर युवा कांग्रेस में भारी आक्रोश है बीते दिनों मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया अपने समर्थकों के रेलवे स्टेशन जा पहुंचे थे जहां उन्होंने रेल रोककर राहुल गांधी पर हुई कार्रवाई को लेकर विरोध प्रदर्शन जताया था इसके बाद उन्हें पुलिस ने पकड़ कर कोर्ट में पेश किया था जहां कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी को गलत बताते हुए पुलिस को फटकार लगाते हुए उन्हें छोड़ने के निर्देश दिए थे इसके बाद मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया ने सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर पत्रकार वार्ता को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने बयान देते हुए कहा कि पुलिस सरकार के दबाव में काम कर रही है । जिसके चलते उनके खिलाफ गलत तरीके से कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट ले जाया गया । डॉ विक्रांत भूरिया ने बताया कि उनके द्वारा आगे भी इस तरह के आंदोलन जारी रहेंगे।