Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
27-Mar-2023

MP में 29-30 मार्च से फिर बदलेगा मौसम कुछ शहरों में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना मध्यप्रदेश में अगले 2 दिन गर्मी वाले रहेंगे। ज्यादातर शहरों में दिन-रात के पारे में 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होगी। वहीं 29-30 मार्च से मौसम बदलेगा। ग्वालियर-चंबल समेत रीवा जबलपुर उज्जैन संभाग के कुछ शहरों में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। अप्रैल के पहले सप्ताह तक वेदर डिस्टर्बेंस रहेगा। इससे पहले रविवार को सतना अनूपपुर और पन्ना में ओले गिरे। महाकाल के पुजारियों को 1.80 करोड़ रुपए का भुगतान उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह नंदी हाल और नवग्रह मंदिर की दान पेटियों में आने वाली राशि का 35 प्रतिशत हिस्सा 16 पुजारियों को दिया जाता है। दो साल में इन पुजारियों को मंदिर में आए दान में से एक करोड़ 80 लाख रुपए दिए गए हैं। यह मामला अब लोकायुक्त पहुंच चुका है। पुजारियों के साथ ही अभिषेक कराने वाले 22 पुरोहितों को गर्भगृह में एंट्री की राशि में से 75 प्रतिशत राशि दिए जाने को लेकर भी उज्जैन की सारिका गुरु ने लोकायुक्त में एक शिकायत की है। लड़का-लड़का और लड़की-लड़की कर रहे शादी बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन्होंने जबलपुर में कहा कि आजकल उल्टा जमाना आ गया है। लड़का-लड़का और लड़की-लड़की आपस में विवाह कर रहे हैं। केंद्र सरकार ने भी इस तरह की शादी को मान्यता देकर हद कर दी। ऐसा तो विदेशों में होता था। अब तो हमारे देश में भी होने लगा। वंदे भारत ट्रेन का रैक भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पर पहुंचा मध्यप्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन का रैक भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पर पहुंच गया है। यह ट्रेन रानी कमलापति (आरकेएमपी) से शुरू होकर नई दिल्ली तक जाएगी। ट्रेन 694 किलोमीटर का सफर 7.45 घंटे में तय करेगी। वापसी में ट्रेन 7.50 घंटे का समय लेगी। बताया जा रहा है कि इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल को हरी झंडी दिखाएंगे।