Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
25-Mar-2023

भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में कॉंग्रेस के प्रदेश स्तरीय नेताओ सहित अन्य दलों के सैकड़ों लोग भाजपा में शामिल हुए ।...बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के सानिध्य में भाजपा की सदस्यता ली ...कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सहित बीजेपी के वरिष्ट नेता भी रहें मौजूद। 500 से ज्यादा लोगों ने आज बीजेपी की सदयस्ता जॉइन की। वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा एक ऐसा कार्यक्रम 27 मार्च को हल्द्वानी में भी किया जाएगा। एक अप्रैल से उत्तराखंड में सरकारी केंद्रों पर गेहूं की खरीद प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस साल सरकार ने पिछले साल की तरह ही 2.20 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा है। खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि सरकार ने इस वर्ष गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2125 रुपये प्रति कुंतल तय किया है। आपको बता दें कि मंत्री रेखा आर्या ने विधानसभा स्थित सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर गेहूं खरीद की तैयारियों की समीक्षा की। खरीद सत्र एक अप्रैल से 30 जून तक रहेगा। उन्होंने अधिकारियों को अभी से सभी तैयारियों को पूरा कर लेने के निर्देश दिए। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह 31 मार्च को उत्तराखंड आएंगे साथ ही मिली जानकारी के मुताबिक अमित शाह हरिद्वार में सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं का शुभारम्भ करेंगे। सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने अधिकारियों को कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए हैं । वही कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह ने बताया की 31 मार्च को ऋषिकुल मैदान हरिद्वार में केंद्रीय मंत्री अमित शाह सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं का शुभारम्भ करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 31 मार्च को हरिद्वार आएंगे। गृह मंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में कार्य क्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 670 सहकारी समितियों को ऑनलाइन करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया । समितियों को ऑनलाइन करने का शुभारंभ करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगमन के मद्देनजर सहकारिता विभाग ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। उत्तराखंड में वारिस पंजाब संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह की चर्चाओं के बाद अब हरिद्वार पुलिस भी अलर्ट हो गई है। पंजाब हरियाणा और सहारनपुर से होकर हरिद्वार जिले में प्रवेश करने वाले हर एक वाहनों की गंभीरता से चेकिंग की जाए। हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह नेआश्रम और होटलों पर भी पैनी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। जनपद पौड़ी जिले के यमकेश्वर विधानसभा के लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत नीलकंठ बाईपास मार्ग पर एक विदेशी युवती से युवक ने छेड़छाड़ कर दी। विरोध करने पर युवक ने युवती के साथ जमकर मारपीट की और उसे जान से मारने का प्रयास किया। किसी तरह युवती अपनी जान बचाकर भागी। स्थानीय लोगों ने युवती को घायल अवस्था में क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया। जहां हालत को देखते हुए डॉक्टर ने युवती को हायर सेंटर एम्स रेफर कर दिया। पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।