Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
25-Mar-2023

झंडे को लेकर विवादित बयान! धीरेंद्र शास्त्री पर केस दर्ज! बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर केस दर्ज! SP बोले भड़काऊ बयान दिया धीरेंद्र शास्त्री पर केस दर्ज! SP बोले भड़काऊ बयान दिया राजस्थान की उदयपुर पुलिस ने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर केस दर्ज किया है। एक दिन पहले हुई धर्मसभा में उनके एक बयान को लेकर पुलिस ने यह एक्शन लिया है। धर्मसभा में उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा था कि राजसमंद जिले के कुम्भलगढ़ किले में जो 100 हरे झंडे लगे हैं वहां भगवा झंडा लगवाओ। पुलिस ने इसे धार्मिक हिंसा भड़काने वाला माना है। उनके इस बयान पर संज्ञान लेते हुए शहर के हाथीपोल थाने में मामला दर्ज किया गया। उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने बताया कि उनका बयान भड़काऊ और विवादित है। मार्च के चौथे सप्ताह भी मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ प्रदेश में मार्च के चौथे सप्ताह भी मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर के कारण 24 मार्च से प्रदेश में नया सिस्टम एक्टिव हो गया। इसके चलते बारिश के साथ ओलावृष्टि होगी और तेज आंधी चलेगी। शनिवार को जबलपुर-शहडोल संभाग में ओलों की बारिश हो सकती है जबकि भोपाल संभाग में बादल छाए रहेंगे। चंबल संभाग के साथ ग्वालियर-दतिया जिलों में कहीं-कहीं बारिश-ओलावृष्टि हो सकती है। राहुल की संसद सदस्यता जाने पर सड़क पर उतरे कांग्रेसी कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद सदस्यता शुक्रवार को रद्द कर दी गई। जिसके बाद पूरे मध्यप्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। भोपाल में कांग्रेसियों ने ट्रेन रोकी। इंदौर में पीएम मोदी का पुतला फूंका। ग्वालियर जबलपुर देवास अशोकनगर गंजबसौदा के अलावा प्रदेश के अन्य कई शहरों में भी फैसले को लेकर कांग्रेसियों ने विरोध जताया। अध्यक्ष ने कहा- हड़ताल जारी रहेगी जेल जाने को तैयार प्रदेशभर में चल रही वकीलों की हड़ताल जारी है। इधर शुक्रवार को हाईकोर्ट ने अधिवक्ताओं के राज्यव्यापी हड़ताल पर स्वत: संज्ञान लेकर आदेश दिए वे तत्काल काम पर लौंटें। हाईकोर्ट का आदेश सामने आने के बाद भोपाल जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. पीसी कोठारी ने भोपाल के वकीलों को संदेश जारी करते हुए कहा कि आप सभी से अनुरोध करता हूं कि किसी भी तरह के प्रशासनिक पत्र या किसी भी आदेश से भ्रमित-भयभीत न हों। भोपाल जिला बार अध्यक्ष होने के नाते मैं आठ हजार वकीलों के साथ खड़ा हूं। यदि ऐसी स्थित बन रही है तो मैं जेल जाने को तैयार हूं।