Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
07-Jan-2023

आयुष्मान कार्ड बनाने में बालाघाट जिला ४९ वें स्थान से १४ वें नंबर पर आ गया बाहर से आकर रोजगार कर रहे लोगों की पुलिस ने की जांच टेमनी के दो शिक्षकों की दो वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश आयुष्मान भारत निरामयम् मध्यप्रदेश योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने में जिले का प्रदेश में ४९ वें नंबर से प्रगति कर १४ वें नंबर पर आ गया है। जिससे इस उपलब्धि के लिए लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रेरित करने वाले एसडीएम तहसीलदार जनपद सीईओ व रोजगार सहायकों का ७ दिसंबर २ बजे भटेरा चौकी स्थित शीतल पैलेस में प्रमाणपत्र देकर स मान किया गया। पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ के निर्देश पर कोतवाली थाना प्रभारी द्वारा शहर में दूसरे राज्यों से फुटपाथ पर दुकान लगाकर व फेरी लगाकर व्यवसाय करने वाले लोगों की मुसाफिरी जांच की गई। पुलिस द्वारा उनके बारे में पूछताछ कर उनका आईडी कार्ड देखा गया व जिन लोगों ने थाना में मुसाफिरी दर्ज नहीं कराये है उन लोगों को तत्काल मुसाफिरी दर्ज कराने हिदायत दी गई। कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने ६ जनवरी को लांजी विकासखंड के अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्राम टेमनी के स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शाला में नल जल व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाएं ठीक नहीं पायी गई। बच्चों से जानकारी लेने पर पता चला कि शाला के शिक्षक नियमित रूप से नहीं आते हैं । इस पर वहां के प्रभारी प्रधान पाठक डिलेश्वर बाघमारे और प्राथमिक शिक्षक दानसिंह धुर्वे की दो वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए गए हैं। विवेक कुमार सीईओ जिला पंचायत द्वारा जिला पंचायत सभागृह में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत सामुदायिक स्वच्छता परिसर व्यक्तिगत शौचालय सामुदायिक सोकपिट सामुदायिक नाडेपव्यक्तिगत सोकपिट व्यक्तिगत नाडेप के निर्माण कार्यों की प्रगति की सहायक यंत्री एवं उपयंत्रीवार ब्लॉक समन्वयक वार विस्तृत समीक्षा की गई जिसमें कम प्रगति वाले उपयंत्रीओं एवं ब्लॉक समन्वयको को समय सीमा में प्रगति लाकर निर्माणाधीन कार्यों को पूर्ण करने समझाईस दी गई आयुष एवं जल संसाधन राज्यमंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे ने कहा कि मंत्री होने के कारण मैं परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए अधिक से अधिक राशि लाने के लिए में सफल हो रहा हूं। यदि मैं मंत्री ना होकर केवल विधायक रहता तो इस क्षेत्र में इतने अधिक राशि के काम स्वीकृत कराना बहुत मुश्किल होता ।परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की जनता ने मुझे अपना प्रतिनिधि चुनकर इस क्षेत्र की जनता का सेवा करने का अवसर दिया है और मैं इस फर्ज को निभा रहा हूं । किरनापुर क्षेत्र के अंतग्रत कबीर धाम बड़ा पाला में दो दिवसीय सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रथम दिवस परिसर में ध्वजा रोहण किया गया साहेब बंदगी साहेब बंदगी जय घोस के साथ भव्य कलश यात्रा निकालक र गांव का भ्रमण किया गया जिसमे भारी संख्या में संत प्रेमी शामिल रहे ग्राम पंचायत घुनाडी में मध्य प्रदेश शासन के आयुष मंत्री रामकिशोर नानो कावरे के आतिथ्य में सामुदायिक भवन का भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें रामकिशोर नानो कावरे सहित बालाघाट जनपद के अध्यक्ष एवं क्षेत्रवासी भारी मात्रा में उपस्थित थे मंच के माध्यम से रामकिशोर नानो कावरे के द्वारा छोटी-छोटी योजनाओं को ग्राम के प्रत्येक हितग्राही तक पहुंचाने का हर संभव प्रयास करने की सरपंचो को हिदायत दी तहसील मुख्यालय किरनापुर में स्थित पवार भवन में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को मजबूत बनाना प्रत्येक कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रत्येक घर में अपना योगदान देकर सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करना. जनता की समस्याओं से परिचित होकर उनकी समस्याओं को हल करने की बात कही गई.