Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
03-Dec-2022

गैंगवार से दहला राजस्थान! बंगाल में बम धमाका - थमनेल गैंगवार से दहला राजस्थान! बंगाल में बम धमाका - टाइटल हत्या करके बदमाश अल्टो कार से भागे राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट का सीकर में आज सुबह गैंगवार में मर्डर हो गया। कोचिंग की ड्रेस में पहुंचे बदमाशों ने ठेहट को घंटी बुलाकर बाहर बुलाया और फायरिंग कर दी। हत्या करके बदमाश अल्टो कार से भागे हैं। भारत जोड़ो यात्रा का मध्यप्रदेश में आज शनिवार को 11वां दिन कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का मध्यप्रदेश में आज शनिवार को 11वां दिन है। यात्रा अभी आगर-मालवा जिले में है। यहां काशीबर्डिया में रात्रि विश्राम के बाद सुबह यात्रा बस स्टॉप महुड़िया से शुरू हुई। दोपहर में ब्रेक के बाद यात्रा शाम 4 बजे जैन मंदिर सुसनेर से शुरू होगी। यात्रा का शाम का ब्रेक 7 बजे मंगेशपुरा चौराहा होगा। पश्चिम बंगाल में नेता राजकुमार मन्ना के घर में बम धमाका पश्चिम बंगाल पूर्व मेदिनीपुर में TMC नेता राजकुमार मन्ना के घर में बम धमाका हुआ है। धमाके में दो लोगों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान अभी नहीं हुई है। टोल प्लाजा के समीप बरातियों की कार ट्रक से टकराई आगरा-जयपुर हाईवे पर फतेहपुर सीकरी टोल प्लाजा के समीप बरातियों की कार ट्रक से टकराई गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि दूल्हा समेत सात घायल हो गए। गुंडागर्दी से एक सब्जी बेचने वाले के दोनों पैर कट गए UP के कानपुर में पुलिस की गुंडागर्दी से एक सब्जी बेचने वाले के दोनों पैर कट गए। जानकारी के मुताबिक पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल ने उसे पीटा और उसका तराजू पटरियों पर फेंक दिया। जब वह तराजू उठाने गया तो ट्रेन की चपेट में आ गया और उसके पैर कट गए।