Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
17-Aug-2022

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने सरकार को चेताते हुए कहा कि विदिशा ज़िले के त्योदा में स्थित दानमणि डैम में भी लिकेज की जानकारी सामने आयी है। उन्होंने कहा कि मैं सरकार से माँग करता हूँ कि सरकार बांध की सुरक्षा के साथ-साथ आसपास के गाँवो के रहवासियो की सुरक्षा के भी सभी आवश्यक कदम उठाये। दरअसल जिले धार के कारम डैम में लीक होने और रायसेन जिले के बीना पुल धसकने के बाद अब विदिशा जिले के बागरोद में स्थित दानमणि डैम में भी लीक होने की खबर सामने आई है। डैम से पानी रिसाव की सूचना फैलते ही आसपास सटे ग्रामीण इलाकों के साथ साथ जिला शासन-प्रशासन में हड़कंप मच गया । डैम से रिसाव की खबर मिलने के बाद से विदिशा जिले का प्रशासनिक अमला और जल संसाधन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे । वहीं मंगलवार को विधायक संजय लीना जैन भी मौके पहुंचीं और डैम की मौजूदा स्थितियों का जायजा लिया। विधायक संजय लीना जैन का कहना है कि, डैम में कोई दिक्कत नहीं है। मैंने स्वयं जाकर वहां देखा है। कोई चिंताजनक बात नहीं है। फिर भी सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासनिक अमला वहां तैनात है।