Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
16-Aug-2022

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि पर भाजपा प्रदेश कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित भाजपा पदाधिकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें याद किया भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में सबसे पहला भाषण अगर किसी का सुना तो वह पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपाई थे भाजपा मसूरी मंडल ने पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई की चौथी पुण्य तिथि पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके देश के विकास में किए गये योगदान उत्तराखंड राज्य निर्माण के लिए याद किया गया तिलक लाइब्रेरी प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की चौथी पुण्य तिथि पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनको श्रद्धाजंलि अर्पित की 38 साल पहले सियाचिन में शहीद हुए उत्तराखंड निवासी लांसनायक चन्द्रशेखर हर्बोला का पार्थिव शरीर आज हल्द्वानी पहुंचना था। लेकिन अब शहीद का पार्थिव शरीर आज घर नहीं पहुंचेगा। शहीद के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, मौसम खराब होने की वजह से पार्थिव शरीर नहीं ला पा रहे हैं। संभावना है कि बुधवार को पार्थिव शरीर लाया जा सके। वहीं, सीएम धामी का भी अल्मोड़ा पहुंचने का कार्यक्रम निरस्त हो गया है। एसडीएम मनीष कुमार सिंह ने बताया कि प्रशासन सेना और उनके परिवार के लगातार संपर्क में है। रुड़की नगर निगम में आयोजित तहसील दिवस में जिलाधिकारी हरिद्वार और एसएसपी हरिद्वार ने शिरकत की, इस दौरान फरियादियों की शिकायतें सुनी गई, कुछ शिकायतों का मौके पर ही निदान किया गया जबकि कुछ शिकायतें संबंधित अधिकारियों के सुपुर्द कर उनका निदान करने के निर्देश दिए गए। तहसील दिवस में कुल 34 शिकायतें आई, जिनमे बिजली, पानी, सड़क, पेंशन आदि समस्याएं शामिल रही।