पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि पर भाजपा प्रदेश कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित भाजपा पदाधिकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें याद किया भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में सबसे पहला भाषण अगर किसी का सुना तो वह पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपाई थे भाजपा मसूरी मंडल ने पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई की चौथी पुण्य तिथि पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके देश के विकास में किए गये योगदान उत्तराखंड राज्य निर्माण के लिए याद किया गया तिलक लाइब्रेरी प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की चौथी पुण्य तिथि पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनको श्रद्धाजंलि अर्पित की 38 साल पहले सियाचिन में शहीद हुए उत्तराखंड निवासी लांसनायक चन्द्रशेखर हर्बोला का पार्थिव शरीर आज हल्द्वानी पहुंचना था। लेकिन अब शहीद का पार्थिव शरीर आज घर नहीं पहुंचेगा। शहीद के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, मौसम खराब होने की वजह से पार्थिव शरीर नहीं ला पा रहे हैं। संभावना है कि बुधवार को पार्थिव शरीर लाया जा सके। वहीं, सीएम धामी का भी अल्मोड़ा पहुंचने का कार्यक्रम निरस्त हो गया है। एसडीएम मनीष कुमार सिंह ने बताया कि प्रशासन सेना और उनके परिवार के लगातार संपर्क में है। रुड़की नगर निगम में आयोजित तहसील दिवस में जिलाधिकारी हरिद्वार और एसएसपी हरिद्वार ने शिरकत की, इस दौरान फरियादियों की शिकायतें सुनी गई, कुछ शिकायतों का मौके पर ही निदान किया गया जबकि कुछ शिकायतें संबंधित अधिकारियों के सुपुर्द कर उनका निदान करने के निर्देश दिए गए। तहसील दिवस में कुल 34 शिकायतें आई, जिनमे बिजली, पानी, सड़क, पेंशन आदि समस्याएं शामिल रही।