Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
13-Aug-2022

MP में सेना ने संभाला मोर्चा! मंत्रालय में हुई हाईलेवल मीटिंग डैम को फूटने से बचाने के लिए सेना ने मोर्चा संभाल मध्यप्रदेश के धार में कारम नदी पर बन रहे डैम को फूटने से बचाने के लिए अब सेना ने मोर्चा संभाल लिया है। सेना के जवान शुक्रवार रात 2 बजे धार पहुंचे। सुबह 9.30 बजे तक मेजर समेत आर्मी के 40 जवान बांध पहुंच गए। सेना के 50 और जवान आने वाले हैं। NDRF की सूरत, वडोदरा, दिल्ली और भोपाल से एक-एक टीम भी रवाना कर दी गई है। हर टीम में 30 से 35 ट्रेंड जवान शामिल हैं। अपर मुख्य सचिव गृह राजेश राजौरा ने बताया कि डैम को लेकर एक हाईलेवल मीटिंग मंत्रालय में बुलाई गई थी। इसमें सेना की मदद लेने का फैसला लिया गया था। भोपाल में मुख्यमंत्री, इंदौर में नरोत्तम मिश्रा करेंगे ध्वजारोहण 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भोपाल तो गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा इंदौर में ध्वजारोहण करेंगे। इसके अलावा जबलपुर में गोपाल भार्गव, ग्वालियर में तुलसी सिलावट सहित प्रदेश के 29 जिलों में मंत्री ध्वज फहराएंगे। 21 जिलों में कलेक्टर ध्वजारोहण करेंगे। युवाओं को भड़काने के लिए मुस्लिम तंजीम एक्टिव खंडवा में मोहर्रम के जुलूस के दौरान "सर तन से जुदा" के नारों का वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. देशभर से इसपर नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है. इस बीज कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि मुसलमान युवाओं को भड़काने के लिए मुस्लिम तंजीम (संस्थाएं) एक्टिव हैं. इनपर कार्रवाई होनी चाहिए. सागर में बारिश के बीच बंडा विधायक का धरना सागर के बंडा थाना परिसर में खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने वाले किसान शीतल रजक की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। किसान की मौत की खबर मिलते ही क्षेत्र में रोष व्याप्त है। बंडा विधानसभा से कांग्रेस विधायक तरवर सिंह लोधी ने किसान की मौत पर दुख व्यक्त किया। इसी बीच शुक्रवार रात वे बंडा थाना परिसर में पहुंचे और धरने पर बैठ गए। उन्होंने किसान को न्याय दिलाने और किसान की मौत के मामले में दोषियों पर कार्रवाई की मांग रखी। एक करोड़ 51 लाख तिरंगा लगाने का लक्ष्य शनिवार यानी 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा। मप्र सरकार ने इस अभियान के तहत करीब एक करोड़ 51 लाख तिरंगा लगाने का लक्ष्य तय किया है। इस अभियान को आम लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। हालात ऐसे हैं कि राजधानी भोपाल की दुकानों पर तिरंगे की शॉर्टेज हो गई है। मीडियम साइज का झंडा मार्केट में मिल नहीं रहा है।