Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
12-Aug-2022

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अमृत सरोवर के नाम से 75 तालाब बनना हैं और इनमें से 23 निर्माणधीन है।इन निर्माणधीन तालाबों में 15 अगस्त के दिन झंडा वंदन होना है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  भोपाल की बैरसिया तहसील के कड़ैया चवर गांव स्थित निर्माणाधीन अमृत सरोवर मैं 15 अगस्त को झंडा वंदन करेंगे साथ ही अमृत सरोवर का उद्घाटन भी करेंगे। इसको लेकर प्रशासन और पुलिस ने अपनी तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू कर दी है। इसी तहत शुक्रवार को कलेक्टर भोपाल अविनाश लवानिया, आईजी भोपाल देहात जोन इरशाद वली ,एसपी देहात जोड़ किरण केरकेट्टा और बैरसिया एसडीएम आदित्य जैन सीएम के कार्यक्रम स्थल पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर और आईजी ने ट्रैक्टर पर बैठकर स्थल का मुआयना किया तो वहीं एसपी और एसडीएम ने जेसीबी पर बैठकर अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश दिए। दरअसल तालाब तक अभी पक्की अप्रोच रोड नहीं बानी है। जिसके चलते कलेक्टर को ट्रैक्टर और एसपी को JCB पर बैठना पड़ा।