Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
10-Aug-2022

शिवराज ने ली मॉडल स्कूल में बच्चों की क्लास MP के CM शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार सुबह मॉडल स्कूल में बच्चों की क्लास ली। इस दौरान बच्चों को उन्होंने तिरंगा के इतिहास के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान सीएम स्टूडेंट्स से राष्ट्रीय ध्वज की विकास गाथा, महत्व और ध्वज फहराने की सावधानियों के विषय में संवाद किया। शिवराज तिरंगे की कहानी रोचक और सरल भाषा में सुनाई। हर घर तिरंगा फहराने के उद्देश्य भी बताए। स्कूल की क्लास में बच्चों को बताया जाएगा कि तिरंगा झंडा राष्ट्रीय स्वाभिमान का प्रतीक है और भारत का गौरव है। गश्ती दल द्वारा की गई फायरिंग में एक युवक की मौत विदिशा में वन विभाग के गश्ती दल द्वारा की गई फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई। लटेरी में देर रात को वन विभाग की टीम जंगल में गश्त कर रही थी। इसी दौरान वरवटपुरा के पास बाइक सवार लकड़ी चुराकर ले जा रहे थे। वन विभाग की टीम ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वह नहीं रूके। इस पर वन विभाग के गश्ती दल ने फायरिंग कर दी। रतलाम में लम्पी वायरस के 4 सैंपल पॉजिटिव रतलाम में लम्पी वायरस की पुष्टि हुई है। पशु चिकित्सा विभाग टीम द्वारा 20 बीमार गायों के सैम्पल लेकर भोपाल स्थित लैब भेजे गए थे। इनमें से 4 सैम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। लम्पी वायरस की पुष्टि होने के बाद प्रशासन और पशु चिकित्सा विभाग अलर्ट हो गया है। हालांकि, राहत की बात ये है कि 96% मामलों में रिकवरी हो गई है। रतलाम के नामली और सेमलिया में पशुओं के शरीर पर गठानें दिख रही थीं और बुखार था। जिसके बाद पशु चिकित्सा विभाग ने सैम्पल लेकर भेजे थे। जामवाल आज भोपाल में विधानसभा चुनावों की आहट भाजपा में मप्र और छग के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल बुधवार को भोपाल पहुंच रहे हैं। जामवाल 10-11 अगस्त को भोपाल में प्रदेश पदाधिकारियों और सांसद-विधायकों से फीडबैक लेने वाले हैं। रात में करीब 4.5 इंच बारिश दर्ज की गई इंदौर में मंगलवार शाम से बारिश शुरू हुई जो बुधवार सुबह भी जारी है। अलग-अलग इलाकों में कभी तेज तो कभी बूंदाबांदी होती रही। रात में करीब 4.5 इंच बारिश दर्ज की गई है।