Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
08-Aug-2022

MP में अलर्ट जारी! - थमनेल MP में भारी बारिश का अलर्ट! - टाइटल ग्वालियर-चंबल में नदी-नाले उफनाए, रास्ते रुके प्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। 24 घंटे में ग्वालियर में सबसे ज्यादा 4 इंच पानी गिरा। श्योपुर में नदी-नाले उफना गए। विजयपुर (श्योपुर) शिवपुरी और ग्वालियर से जोड़ने वाले स्टेट हाईवे स्थित जंगल के नाले पर बने पटपढ़ा और चंदेली रपटे डूब गए।मौसम विभाग के अनुसार दो दिन बाद प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। भोपाल में 4 दिन और इंदौर में 2 दिन बाद भारी बारिश का अलर्ट है। नए मरीजों के साथ बढ़ते मौत के आंकड़े डराने लगे मध्यप्रदेश में कोरोना के नए मरीजों के साथ बढ़ते मौत के आंकड़े डराने लगे हैं। पिछले 6 दिन में 4 मरीजों की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा टेंशन जबलपुर में है। यहां 6 दिन में 3 मरीजों ने दम तोड़ा है। प्रदेश में 24 घंटे में 184 नए संक्रमित मिले हैं। करीब 70 हजार अधिकारी-कर्मचारी हड़ताल पर इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल के निजीकरण के विरोध में मध्यप्रदेश के करीब 70 हजार अधिकारी-कर्मचारी आज हड़ताल पर हैं। सोमवार को बिजली कंपनी के ऑफिस तो खुले, लेकिन काम नहीं हो रहा है। लाइन फॉल्ट होने पर अमला सुधारने भी नहीं पहुंच रहा है। इस कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है। महापौर को कलेक्टर सौरभ सुमन ने दिलाई शपथ सोमवार को छिंदवाड़ा निगम में सभाकक्ष में महापौर विक्रम अहके को कलेक्टर सौरभ सुमन ने दिलाई शपथ। महापौर की शपथ के बाद कांग्रेस ,भाजपा और निर्दलीय पार्षद गण को कलेक्टर एक साथ शपथ दिलवाई। इस दौरान कांग्रेस भाजपा के 5,5प्रतिनिधि शपथ ग्रहण में मौजूद रहे। शाम 4 बजे भ्रमण पर निकलेंगे महाकालेश्वर भगवान उज्जैन में श्री महाकालेश्वर भगवान श्रावण माह के आखिरी और चौथे सोमवार को शाम 4 बजे नगर भ्रमण पर निकलेंगे। भगवान महाकाल चंद्रमोलेश्वर स्वरूप में पालकी में विराजित होकर भक्तों को दर्शन देंगे। सोमवार को श्रावण माह की अंतिम सवारी निकलेगी।