Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
06-Aug-2022

जुलूस में ढोल बजाने लगे थानेदार मोहर्रम के जुलूस में ढोल बजाने लगे थानेदार ग्वालियर में एक थानेदार ने जमकर ढोल बजाया, वो भी वर्दी में और वो भी ड्यूटी टाइम पर...। इसका वीडियो सामने आया है। जो कि शुक्रवार रात मुस्लिम समाज के मोहर्रम के जुलूस का है। जिसमें सुरक्षा के लिहाज से बहोड़ापुर थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार ड्यूटी पर तैनात थे। इस दौरान उन्होंने गले में ढोल लटकाया और जमकर बजाया भी। MP में आज से फिर एक्टिव होगा सिस्टम मौसम विभाग के अनुसार, आज से दोबारा पूरे MP में मानसून सिस्टम एक्टिव हो जाएगा। बंगाल की खाड़ी में 7 अगस्त तक लो प्रेशर एरिया बन जाएगा। इससे 8 अगस्त से कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि 18 अगस्त तक प्रदेशभर में पानी गिरता रहेगा। इसके बाद बारिश का जोर कम होगा। ग्वालियर में 1,111 मीटर लंबे ध्वज के साथ तिरंगा यात्रा पूरा देश आजादी के अमृत महोत्सव के जश्न में डूबा है। यही वजह है कि आज हर घर तिरंगा अभियान के तहत देशभक्ति की धारा से ग्वालियर शहर को जोड़ने के लिए स्कूली बच्चों ने हार्ट ऑफ सिटी महाराज बाड़ा से फूलबाग चौराहे तक करीब पांच किलोमीटर लंबी इस तिरंगा यात्रा निकाली। इस यात्रा में 1,111 मीटर लंबे राष्ट्रध्वज को लेकर 1500 बच्चे शामिल हुए। भोपाल की मेयर मालती राय ने ली शपथ राजधानी भोपाल की नई महापौर मालती राय ने शपथ ग्रहण कर ली है। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने उन्हें महापौर पद की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह, मंत्री विश्वास सारंग, विधायक रामेश्वर शर्मा, कृष्णा गौर, पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, पूर्व सांसद आलोक संजर, पूर्व महापौर आलोक शर्मा, बीजेपी नेता भगवान दास सबनानी, सुमित पचौरी, राहुल कोठारी, लोकेंद्र पराशर भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।