शिवराज का ''अलग-अंदाज'' सोशल मीडिया पर वायरल पंचायत वेबसीरीज का डायलॉग 'देख रहा है बिनोद'. इन दिनों सुर्खियों में है. क्योंकि इस डायलॉग पर लगातार मीम्स व रील्स बन रहे हैं. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कल इसी डायलॉग को बोलेते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. तिरंगा अभियान को लेकर कांग्रेस पर तंज कसते हुए सीएम शिवराज ने अपने ट्विटर पर 'देख रहा है विनोद'...ये कांग्रेसी अब तिरंगे पर भी राजनीति कर रहे हैं'' जिसके बाद उनका यह ट्वीट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया इंदौर में अभ्यर्थियों का जाेरदार प्रदर्शन, निकली रैली पिछले चार वर्ष नाैकरी का इंतजार कर रहे एमपी पीएससी के अभ्यर्थियाें के सब्र का बांध शुक्रवार काे टूट गया। इंदौर में बड़ी संख्या में जुटे अभ्यर्थियाें ने पहले भंवरकुआं चाैराहे से पीएससी मुख्यालय तक बड़ी रैली निकाली। फिर जाेरदार प्रदर्शन किया। अभ्यर्थी देर शाम तक डटे रहे। संख्या इतनी ज्यादा थी कि पुलिस काे बैरिकेटस लगाकर चाराें तरफ के रास्ते बंद कर ट्रैफिक डायवर्ट करना पड़ा। नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में की युवक की हत्या बालाघाट में नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में एक युवक की हत्या कर दी। युवक का नाम लालू सिंह धुर्वे बताया जा रहा है। एडिसनल एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि युवक की हत्या मुखबिरी के शक में होने की आशंका है। घटना पाथरी चौकी के अंतर्गत जगला की है। जबलपुर में सिर पर पत्थर पटक कर युवक की हत्या जबलपुर में 21 साल के युवक की सिर पर पत्थर पटककर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम सौरभ बाल्मिकी है। स्थानीय लोगों की सूचना पर गढ़ा थाना पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। मप्र के नौ जिलों में घर वापसी अभियान चलाएगी RSS विश्व हिंदू परिषद मप्र के नौ जिलों में घर वापसी अभियान चलाएगी। विहिप का नारा होगा शून्य प्रतिशत धर्मांतरण और शत प्रतिशत घर वापसी। राजस्थान के बांसवाड़ा में विहिप का यह प्रयोग काफी सफल रहा है। लंबे ब्रेक के बाद आज से बारिश का एक और दौर शुरू मध्यप्रदेश में लंबे ब्रेक के बाद आज से बारिश का एक और दौर शुरू होने वाला है। पिछले दो दिन में भोपाल-इंदौर में खूब बारिश हुई है ।