Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
03-Aug-2022

राज्य में पहला कैंसर इंस्टिट्यूट जल्द ही अस्तित्व में आने जा रहा है जिसको लेकर चिकित्सा शिक्षा विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है शासन की अनुमति मिलने के बाद 35 करोड़ से ज्यादा के उपकरण जैम के माध्यम से खरीदे जाने को लेकर कवायद शुरू कर दी गई है जबकि भूमि स्थानांतरण के लिए जल्द ही वन विभाग को 52 लाख रूपये दे दिए जायेंगे।। विगत रात्रि से हो रही मूसलाधार बारिश के बाद जहां मसूरी देहरादून मार्ग पर जगह-जगह मलबा आ गया वहीं घनानंद इंटर कॉलेज के पास एक पेड़ गिरने से मसूरी देहरादून मार्ग लगभग 2 घंटे के लिए बाधित हो गया जिससे मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई लोक निर्माण विभाग द्वारा जेसीबी मशीन से काफी मशक्कत के बाद मार्ग खोला गया मौके पर नायब तहसीलदार अग्निशमन की टीम ने पहुंच कर मार्ग को खोलने में मदद की आरटीओ में सिंगल विंडो पर होंगे सभी काम, टैक्स, रजिस्ट्रेशन और परमिट के लिए भी लागू, आवेदन के तीसरे कार्य दिवस पर होगा काम अब आरटीओ में आपको इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। परमिट से जुड़े कार्य के लिए अब एक ही काउंटर पर आवेदन होगा। वाहन चालकों को काउंटरों पर बार-बार लाइन में लगने से बचाने के लिए आरटीओ दिनेश चंद्र पठोई ने दून आरटीओ दफ्तर में सिंगल विंडो सिस्टम लागू कराया है। जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र अंतर्गत मुरलीवाला गांव में स्थित कार्त्तिक फीड इंडस्ट्रीज को आज एक्सिस बैंक अधिकारियों ने पुलिस प्रसाशन की मौजूदगी में सील किया गया आपको बतादे की कार्तिक फीड इंडस्ट्रीज के मालिक मनोज कुमार द्वारा फेक्ट्री के नाम पर एक्सिसी बैंक से 70 लाख का लान लिया था जिसका समय से भुगतान नही किया गया जिसके चलते आज बैंक द्वारा फेक्ट्री को सील करने की कार्यवाही की गई है। देवप्रयाग थाना क्षेत्र अंतर्गत सेल्फी लेने के दौरान एक महिला की पहाड़ी से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। भारी बारिश के बीच पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर महिला के शव को खाई से बाहर निकाला। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए ऋषिकेश एम्स में पहुंचाया गया है। देवप्रयाग थाना पुलिस के मुताबिक महिला का नाम प्रियंका है और वह अपने पति राहुल सैनी के साथ केदारनाथ धाम की यात्रा पर गई थी।