भोपाल जा रही चार्टड बस पलटी! मध्य प्रदेश नर्मदापुरम-खंडवा स्टेट हाईवे पर बैहराखेड़ी के पास हरदा से भोपाल जा रही चार्टर्ड बस पलट गई। हादसे में तीन से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की सूचना है बस में फंसे यात्रियों को खिड़कियाें के कांच फोड़कर बाहर निकाल, उन्हें एम्बुलेंस से जिला मुख्यालय पर नर्मदा अस्पताल भेजा। घटना सुबह 8.30 से 9 बजे के बीच की है। ग्रामीणों को नाव की सुविधा उपलब्ध कराई मध्यप्रदेश में 5 दिनों से बारिश पर ब्रेक लगा हुआ है। दिन में उमस और गर्मी से लोग परेशान हैं। हालांकि प्रदेश में अगले 3 दिन कुछ शहरों में उमस तो कुछ शहरों में रिमझिम बारिश के आसार हैं। उधर प्रदेश में नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ने से बड़वानी के कई गांवों में खेत टापू बन गए हैं, जिसके बाद कलेक्टर ने ग्रामीणों को नाव की सुविधा उपलब्ध कराई है। भोपाल और जबलपुर में EOW का एकसाथ छापा भोपाल और जबलपुर में EOW का एकसाथ छापा पड़ा है। भोपाल में मेडिकल डिपार्टमेंट में क्लर्क तो जबलपुर में नगर निगम के असिस्टेंट इंजीनियर के घर EOW ने रेड की है। भोपाल के बैरागढ़ में क्लर्क हीरो केसवानी ने कार्रवाई के दौरान जहर पी लिया। उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। क्लर्क सतपुड़ा भवन में पदस्थ है। आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर EOW ने कोर्ट से ऑर्डर लेने के बाद उसके घर छापा मारा है। सरकारी-प्राइवेट हॉस्पिटल में मॉकड्रिल की जाएगी जबलपुर के न्यू लाइफ हॉस्पिटल में हुई आगजनी की घटना से सबक लेते हुए अब राजधानी भोपाल के सभी सरकारी-प्राइवेट हॉस्पिटल में मॉकड्रिल की जाएगी। वहीं, जिला प्रशासन और नगर निगम की टीमें रेगूलर निरीक्षण करेगी। मंगलवार को कलेक्टर ने जिम्मेदारों की बड़ी मीटिंग की। पुलिस ने दबिश देकर किया सेक्स रैकेट का खुलासा इंदौर के भंवरकुआं क्षेत्र में पुलिस ने दबिश देकर सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। यहां 11 युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले थे। पुलिस का दावा है कि होटल में लंबे समय से सेक्स रैकेट संचालित हो रहा था। तीन दिन में भंवरकुआं पुलिस की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है।