Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
02-Aug-2022

उत्तराखंड में एसटीएफ द्वारा यूके एसएससी पेपर लीक मामले में लगातार सर्जिकल स्ट्राइक जारी है वही एसटीएफ ने आज काशीपुर से इस नेटवर्क से जुड़े महेंद्र चौहान को भी गिरफ्तार किया है अब तक इस पूरे मामले में कुल 12 लोगों की गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। वही इस मामले पर सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जब तक अंतिम परत नहीं मिल जाती है तब तक कार्यवाही यूंही जारी रहेगी, उन्होंने कहा कि दूध का दूध और पानी का पानी होना बेहद जरूरी है। भ्रष्टाचार और घोटाले में लिप्त लोगों को बिल्कुल भी राज्य में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ग्रेड पे मामले में पुलिसकर्मियों के परिजनों के पत्रकार वार्ता करने पर चार सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है। इनमें एक सिपाही चमोली, एक उत्तरकाशी और दो देहरादून में तैनात हैं। कार्रवाई के विरोध में भी सोमवार को परिजन पुलिस मुख्यालय के बाहर आंदोलन करने के लिए पहुंचे थे, लेकिन बाद में डीजीपी अशोक कुमार के समझाने के बाद लौट गए। श्री नाग देवता मंदिर क्यारकुली में एक सप्ताह के यज्ञ के पश्चात आज नाग पंचमी के अवसर पर श्री नाग देवता का दुग्ध अभिषेक और जलाभिषेक किया गया इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने नाग देवता के दर्शन किए और मनोकामनाएं मांगी श्रद्धालुओं ने जहां भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया वही नाग देवता से सुख समृद्धि की कामना की यहां पर दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं तथा मनोकामनाएं मांगते हैं कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में सूर्यकांत धस्माना ने एक प्रेस वार्ता आयोजित की जिसमें उन्होंने कहा कि 5 तारीख को कॉन्ग्रेस महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ राजभवन घेरने की तैयारी में है आगे उन्होंने कहा कि सिर्फ उत्तराखंड राज्य ही नहीं बल्कि पूरे देश में महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा को पार कर चुकी है उन्होंने कहा कि कक्षा 1 में पढ़ने वाली एक 6 साल की बच्ची ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महंगाई कम करने के लिए एक पत्र लिखा। साथ ही साथ उन्होंने 4600 ग्रेड पे को लेकर निलंबित पुलिस कर्मियों के साथ खड़े रहने की बात कही नेशनल क्वालिटी एंश्योरेंस स्टैंडर्ड (एक्वांस) की टीम ने मंगलवार को रूड़की सिविल अस्पताल पहुंच कर निरीक्षण किया, दरसअल टीम दो दिन के निरीक्षण के लिए पहुंची है, एक्वांस टीम के निरीक्षण से पहले करीब एक माह से सिविल अस्पताल में तैयारी चल रही थी, वहीं स्वास्थ्य महानिदेशालय की टीम ने भी अस्पताल का निरीक्षण किया था, जिससे अस्पताल में जो कमियां हैं उसे टीम के निरीक्षण से पहले पूरा किया जाए, मंगलवार को दिल्ली से आए डॉ. नवनीत सिंह तोमर और मध्य प्रदेश से आई डॉ. ज्योति की दो सदस्यीय टीम ने निरीक्षण किया है, टीम दो दिन तक अस्पताल में मौजूद हर सुविधा को परखेगी, वहीं पहले दिन टीम ने ट्रामा सेंटर, पार्किंग सुविधा आदि का निरीक्षण किया है,