Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
02-Aug-2022

आग लगने की घटना के बाद भोपाल में अलर्ट जारी जबलपुर के न्यू लाइफ अस्पताल में आग लगने की घटना के बाद भोपाल में अलर्ट जारी किया गया है। सीएमएचओ ने सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पताल संचालकों की बैठक बुलाई है। साथ ही, निगम की फायर सेफ्टी विंग के अधिकारी आगजनी से बचने के तरीके बताएंगे। भाजपा ने अपने 34 पार्षद दिल्ली भेजने का फैसला लिया ग्वालियर में शहर की नई नगर सरकार जल्द आकार लेगी, लेकिन पहले भाजपा-कांग्रेस में सभापति को लेकर आखिरी जोड़तोड़ शुरू हो गई है। बाड़ाबंदी से बचाने के लिए भाजपा ने अपने 34 पार्षद दिल्ली भेजने का फैसला लिया है। प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा फिर गरमा गया प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा फिर गरमा गया है। करीब 5 महीने बाद कर्मचारियों ने यह मांग की है। इसके अलावा रेगुलर और मेडिकल इंश्योरेंस को लेकर भी वे मैदान में आने की रणनीति बना रहे हैं। सरकार एक दिन पहले ही प्रदेश के 7 लाख अधिकारी-कर्मचारियों को 3% DA (महंगाई भत्ता) बढ़ाकर बड़ा उपहार दे चुकी है। श्री नागचन्द्रेश्वर मंदिर के पट मध्यरात्रि खुल गए नागपंचमी के अवसर पर महाकालेश्वर मंदिर के मुख्य शिखर के तीसरे खंड पर स्थित भगवान श्री नागचन्द्रेश्वर मंदिर के पट सोमवार मध्यरात्रि खुल गए। मंत्री मोहन यादव और कमल पटेल ने भी नागचंद्रेश्वर भगवान का अभिषेक किया। ये मंदिर साल में केवल एक बार नागपंचमी पर ही खुलता है। मंत्रालय की महिला कर्मचारी ने की आत्महत्या राजधानी भोपाल से आत्महत्या का एक बड़ा मामला सामने आया है. यहां मध्य प्रदेश मंत्रालय में काम करने वाली एक महिला ने आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है महिला कर्मचारी ने शाहपुरा इलाके की एक बिल्डिंग की पांचवी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी है. घटना की सूचना पुलिस को दी गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.महिला का नाम रानी शर्मा बताया जा रहा है. वो मध्य प्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ( वल्लभ भवन ) में जॉब करती थी.