भाजपा मुख्यालय में अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान को लेकर बैठक हुई।बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी , राज्यसभा सांसद राष्ट्रीय प्रवक्ता सविंद पात्रा एवं प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय उपस्थित रहे। इस बार देश का 75 वा स्वतंत्रता दिवस को अमृत महोत्सव के रूप में हर घर तिरंगा अभियान के रूप में मनाया जाएगा। जिसकी तैयारियों को लेकर बैठक की गई। देश भर में 20 करोड़ से अधिक घरों पर इस अभियान के तहत तिरंगा झंडा फहराया जाएगा। सावन का तीसरा सोमवार यानि शिव की भक्ति के लिए एक ओर अच्छा दिन। मान्यता है कि शिव को सोमवार का दिन सबसे ज्यादा प्रिय होता है इसलिए इस दिन शिव की भक्ति और उनका जलाभिषेक करने पर शिव की कृपा अपार मिलती है। इसी को लेकर भगवान शिव के कनखल स्थित दक्षेश्वर महादेव को फूलों सहित सुंदर लाइटों द्वारा सजाया गया जिससे रात्रि में भी भगवान शिव का यह मंदिर आलोकिक नजर आ रहा है इसके साथ ही कनखल के सभी शिवालयों को भी बड़ी धूमधाम से सजाया गया है और सभी मैं आज श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है हालांकि जोरदार बरसात होने के कारण श्रद्धालुओ में कमी देखी गई भारी बारिश होने के कारण भी कुछ श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नजर नहीं आयी जसपुर के महुआडाबरा में अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार के कैम्प कार्यालय पर उत्तराखंड महिला शसक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य पहुची जंहा भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ उनका जोरदार स्वागत किया वही पूर्व विधायक शेलेन्द्र मोहन सिंघल ने मंत्री रेखा आर्य को क्षेत्र की कई समस्याओं से अवगत कराया वंही जसपुर बाल विकास परियोजना ग्रामीण की कार्यकर्ताओ ने अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया जिसके जल्द ही समाधान के लिए मंत्री रेखा आर्य ने आश्वासन दिया साथ ही जसपुर क्षेत्र में पिछले काफी लंबे समय से अधर में पड़े स्टेडियम का मंत्री रेखा आर्य ने निरीक्षण कर जल्द ही स्टेडियम को पूरा कराने का आश्वासन दिया बिती रात भी झबरा वाला निवासी किसान चतर सिंह के घर के आंगन से गुलदार ने बछिया बछिया को अपना निवाला बना लिया। हालांकि मामला सुबह का होने की वजह से गुलदार बछिया को मारकर गन्ने के खेत में छोड़कर भाग गया। इस बीच यह घटना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। और इस घटना को देखकर ग्रामीण देहशत में हैं। वहीं कांग्रेस नेता रंजीत सिंह ने कहा कि वन विभाग की बड़ी लापरवाही ग्रामीणों पर भारी पड़ रही है। और वन विभाग चैन की नींद सोता है। जबकि जंगली हाथी लगातार किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं। और अब पालतू मवेशियों को भी जंगली जानवर निवाला बना रहे हैं, ऐसे में ग्रामीणों पर भी जान का खतरा मंडरा रहा है। वहीं उन्होंने मांग करी कि वन विभाग जंगल किनारे ऊर्जा बाढ़ लगाए, और गस्त बढ़ाया जाए। ताकि इस तरह की घटना क्षेत्र में न हो, नही तो ग्रामीण उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आगामी 6 अगस्त को सीएम आवास के बाहर उपवास पर बैठने का ऐलान किया है। हरीश रावत ने ये ऐलान हरिद्वार पंचायत चुनाव एक बार फिर पीछे हटने की संभावनाओं के चलते किया है। हरीश रावत ने कहा कि आरक्षण की आड़ में राज्य सरकार लगातार पंचायत चुनाव को टाल रही है। कि मैंने हर स्तर से इस विषय में बात करने की कोशिश की लेकिन जब मेरी कहीं सुनवाई नहीं हुई तो मुझे आप उपवास करने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है।