राज्य
मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए महीने के पहले दिन राहतभरी खबर आ गई है. प्रदेश की शिवराज सरकार ने सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने के आदेश दे दिए हैं. अब एमपी में भी गवर्नमेंट एम्प्लॉई का महंगाई भत्ता केंद्र सरकार के सरकारी कर्मचारियों के बराबर होगा.मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एलान किया है कि महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला अगस्त माह से किया जा रहा है. शासकीय सेवकों का महंगाई भत्ता वर्तमान में 31% है, इसे 3% बढ़ाकर 34% किए जाने का निर्णय लिया गया है.