Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
30-Jul-2022

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वर्ष 2025 तक ड्रग्स फ्री देवभूमि के लिए मिशन मोड में काम किया जाए. इसके लिये सभी संबंधित विभाग मिलकर काम करें. मुख्यमंत्री सचिवालय में नार्को कोऑर्डिनेशन की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि ड्रग्स लेने वाले बच्चों और युवाओं की सही तरीके से काउंसलिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. काॅलेजों में एडमिशन के समय विशेष काउंसिलिंग की जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि ड्रग्स लेते हुए पकड़े जाने वाले बच्चों के साथ अपराधियों की तरह बर्ताव न करके उनके पुनर्वास पर विशेष ध्यान दिया जाए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनते ही महेंद्र भट्ट ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक से मुलाकात की भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मदन कौशिक के यमुना कॉलोनी स्थित आवास में मुलाकात की जहॉ संगठन को लेकर दोनों नेताओं में आपस में बातचीत हुई पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को शुभकामनाएं दी साथ ही भाजपा के नये प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे जहां पर उनका पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने मिष्ठान खिलाकर व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले के तार लखनऊ से जुड़ गए हैं। इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर स्थित आदर्श प्लाजा में प्रिंटिंग प्रेस के दो कर्मचारी को एसटीएफ ने हिरासत में लिया था। एक पूर्व कर्मचारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया तो वहीं वर्तमान कर्मचारी को हिरासत में लेकर एसटीएफ पूछताछ कर रही है। बता दें की इससे पहले इस मामले में उत्तराखंड एसटीएफ ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया था । सितारगंज बीच बाजार रॉयल स्पा व् मसाज सेंटर पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग पुलिस ने छापामारी करते हुए स्पा सेंटर से 2 लड़कियां व चार युवकों को हिरासत में लिया । नगर के स्पा सेंटर से ह्यूमन ट्रैफिकिंग पुलिस को कई दिनों से शिकायते मिलने के बाद ह्यूमन टेफिकिंग पुलिस टीम ने स्पा सेंटर पर छापामारी की जिससे नगर में हड़कंप मच गया ।बाजार के बीचों बीच स्थित स्पा सेंटर पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग पुलिस टीम द्वारा छापामारी अभियान के दौरान स्पा सेंटर से दो युवतियों व चार युवकों को संदिग्ध मानते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया ।छापामारी के दौरान स्पा सेंटर के काउंटर से टीम को कुछ नशीले तत्व व उनके खाली रेपर भी मिले । क्षेत्र में गन्ना सेंट्रो को बंद करने के संबंध से नाखुश होकर पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेश गौरव सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल अधिशासी निदेशक डोईवाला गन्ना मिल से मिला और प्रतिनिधिमंडल द्वारा मांग करी कि मिल प्रशासन द्वारा डोईवाला गन्ना समिति के अंतर्गत आने वाले कुछ गन्ना सेंटरों को बंद करने का निर्णय लिया गया है जिस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताई है और इस निर्णय को मिल प्रशासन से वापस लेने की मांग की है।