मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से उत्तराखंड में 24 घंटे का हाई अलर्ट जारी किया गया है जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के सभी 13 जनपदों में आपदा को लेकर जिलाधिकारियों और आपदा प्रबंधन अधिकारियों को अलर्ट मूड पर रहने के आदेश दिए हैं, उन्होंने कहा है कि इस बार मानसून सत्र से पहले ही सरकार ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है, साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में भूस्खलन, अतिवृष्टि, ओलावृष्टि होना सामान्य घटना है लेकिन आपदा जैसे हालात में सरकार भी अलर्ट है शुक्रवार से चार दिन तक राज्य में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार देहरादून नैनीताल टिहरी पौड़ी चम्पावत और बागेश्वर में शुक्रवार से सोमवार तक भारी वर्षा हो सकती है।उत्तराखंड में बादलों के मंडराने के साथ ही वर्षा का क्रम जारी है। शुक्रवार से चार दिन तक राज्य में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग ने देहरादून और नैनीताल समेत छह जिलों में भारी वर्षा की संभावना जताते हुए आरेंज अलर्ट जारी किया है। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की आज से ब्रिटेन के बर्मिंघम में शुरुआत हो गई है उत्तराखंड को भी कॉमनवेल्थ गेम्स से काफी उम्मीदें हैं राज्य के 5 खिलाड़ी इस साल कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा ले रहे हैं..... इन खिलाड़ियों में एथलीट के तौर पर नितेंद्र सिंह रावत जिन्होंने दिल्ली मैराथन जीतकर कॉमनवेल्थ गेम्स में अपनी जगह पक्की की है, बैडमिंटन में लक्ष्य सेन जो थॉमस कप विजेता टीम के सदस्य रहे हैं, तैराकी में कुशाग्र रावत जिन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए काफी मेहनत की है हॉकी में वंदना कटारिया जिन्होंने हाल ही में हुए टोक्यो ओलंपिक में 125 साल के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए गोल की हैट्रिक लगाई थी प्रदेश में डेंगू ने दस्तक दे दी है , जिससे बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग पहले से ही अलर्ट है हालाँकि अभी तक प्रदेश में डेंगू के मात्र 2 मरीज मिले है। जिसमे से एक मरीज हल्द्वानी का है और एक राजधानी देहरादून का है इस सम्बन्ध में स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ शैलजा भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया इसमे से एक मरीज ठीक हो चुका हैं और एक का इलाज अभी घर पर ही चल रहा है , इस के साथ ही डीजी हेल्थ ने व्यवस्थाओ के सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया सभी अस्पतालों में डेंगू से निपटने के लिए पहले से ही व्यवस्थाएं की गई है राजधानी देहरादून के कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस द्वारा आयोजित हरियाली कार्यक्रम मनाया गया जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तीज एक ऐसा त्यौहार है जो हर साल सावन के महीने में आता है इस त्यौहार को महिलाएं बड़े जोर शोर के साथ मनाती हैं यह मुख्य रूप से पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली में मनाया जाता है। तीज पर महिलाएं पति की दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिए व्रत करती हैं। भगवान शिव और माता पार्वती जैसा वैवाहिक जीवन प्राप्त करने के लिए यह व्रत रखा जाता है