Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
29-Jul-2022

जिला पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव मध्यप्रदेश में 51 जिला पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव हो रहे हैं। सीधी जिला पंचायत चुनाव का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। यहां फिलहाल अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव नहीं होगा। प्रदेश के 51 जिलों में कलेक्टर, सदस्यों का सम्मेलन आयोजित कर रहे हैं। इस दौरान सदस्य अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिए वोटिंग करेंगे। फिर बढ़ सकती हैं शराब की कीमतें मप्र में शराब की कीमतें फिर बढ़ सकती हैं। दरअसल, सरकार शराब के वेयरहाउस में निजी क्षेत्रों की दखलंदाजी बढ़ाने पर विचार कर रही है। इसके लिए दो प्रस्ताव हैं, जिन्हें लागू किया जाता है तो फिर मोनोपॉली बढ़ेगी। दाम मनमाने होंगे। एक प्रस्ताव में वेयरहाउस के प्रबंधन का काम पीपीपी मोड पर देने की बात है, जबकि दूसरे में निजी क्षेत्र की किसी कंपनी को वेयरहाउस सौंपकर उसे मप्र ब्रेवरीज काॅर्पोरेशन के अधीन करने का प्रपोजल है। छात्रों के लिए जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली मध्य प्रदेश के छात्रों के लिए जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है. क्योंकि छात्रों के खाते में जल्द ही उनकी स्कॉलरशिप Scholarship आ सकती है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्कॉलरशिप को लेकर कई अहम दिशा निर्देश दिए हैं. बताया जा रहा है कि छात्रों की स्कॉलरशिप वितरण पर सरकार का फोकस है. शव मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रीवा जिले के जनेह थाना अंतर्गत पोल्ट्री फार्म में एक जली हुई लाश मिली है। शुक्रवार सुबह पनासी ग्राम पंचायत की महिला सरपंच बृजराज कुमारी के पति जीतेन्द्र सिंह पटेल के रूप में पुलिस ने शिनाखत की है। शव मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। लाश घटनास्थल पर ही पड़ी है। वरिष्ठ अधिकारियों ने फॉरेंसिक यूनिट को मौके पर भेजा है। पॉजिटिव पेशेंट्स की संख्या में उतार-चढ़ाव जारी इंदौर में कोरोना पॉजिटिव पेशेंट्स की संख्या में उतार-चढ़ाव जारी है। बुधवार को जहां 97 पॉजिटिव आए थे वहीं गुरुवार को 121 पॉजिटिव पाए गए जबकि एक महिला की मौत भी हुई है। 35 वर्षीय यह महिला एचआईवी पॉजिटिव थी तथा एमआरटीबी अस्पताल में एडमिट थी।