ऐम्स सेटेलाइट सेंटर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजधानी देहरादून में नगर निगम द्वारा आयोजित हरेला सम्मिलित हुए ।इस अवसर पर उन्होंने एम्स का एक सेटेलाइट सेंटर उत्तराखंड में खुलने को लेकर के प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया ।साथ ही उन्होंने कहा कि एक एम्स ऋषिकेश में पहले से काम कर रहा था और अब एम्स के सैटेलाइट सेंटर खुलने से उत्तराखंड के लोगों को इलाज कराने के लिए कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। राजधानी देहरादून में नगर निगम द्वारा हरेला पर्व का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत करते हुए पौधारोपण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में पहुंचते ही इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी देकर रवाना किया और साथ ही इलेक्ट्रिक बस में सफर भी किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार हरेला पर पूरे 1 माह तक मनाया जाएगा और राज्य में ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाए जाएंगे भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक सक्सेना के नेतृत्व में आज नगर के मुख्य मार्ग दीनदयाल चौक पर कांग्रेस की नेता सोनिया गांधी का पुतला फूंका विरोध करते हुए एक स्वर में भाजपाइयों ने कहा कि कांग्रेस के नेता लगातार देश की राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू का अपमान कर रहे हैं केंद्र की मोदी सरकार ने जब से एक आदिवासी महिला को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया था तब से लेकर अभी तक कांग्रेस के नेता देश की प्रथम नागरिक राष्ट्रपति का अपमान कर रहे हैं राजधानी देहरादून में नगर निगम द्वारा हरेला पर्व का आयोजन किया जा रहा है जिसमें राजधानी के सभी 100 वार्डों में हरेला पर्व मनाया जाएगा और इस कार्यक्रम के तहत पौधारोपण किया जाएगा। राजधानी देहरादून के रेंजर्स ग्राउंड में आयोजित इस कार्यक्रम में मौजूद रहे देहरादून के मेयर ने कहा कि नगर निगम का उद्देश्य राजधानी देहरादून को हरा भरा बनाना है जिसको लेकर सभी लोग प्रयास कर रहे हैं कोरोना की बढ़ती रफ्तार बताती है कि राज्य में अभी कोरोना महामारी का ख़तरा पूरी तरह से बना हुआ है। ऐसे में अस्पतालों और विभाग की जो भी तैयारियां हों, पर कोरोना के चंगुल से बचने के लिए पहले जैसे सतर्क होना,, तो जरूरी हो ही गया है। स्वास्थ्य महानिदेशक शैलजा भट्ट का कहना है कि एक हफ्ते से राज्य में कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ है, हालांकि कोई मरीज ज्यादा गंभीर नहीं हैं, पहले जैसी स्थिति अभी मरीजों में नहीं देखी गई है। डीजी हेल्थ ने ये भी कहा कि कोरोना फैलने की संभावनाएं ज्यादा हैं,, हालांकि जिन लोगों को कोरोना का टीका लगा है, उनमें घातक वायरस नहीं है।