जिला पंचायत चुनाव के एक दिन पूर्व बालाघाट मे कई नाटकीय घटनाक्रम हो रहे है। कमलनाथ की आड़ में केसर बिसेन को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर कांग्रेस मे मची उठापटक के बीच केसर बिसेन को समर्थन देनेे के लिए भाजपा ने सेंध लगा दी है । कांग्रेस प्रभारी तरुण भानोट कांग्रेस समर्थित विजयी सदस्यो की बैठक कांग्रेस का अधिकृत उम्मीदवार का नाम तय करेंगे । पर्दे के पिछे केसर बिसेन को पार्टी प्रत्याशी घोषित करने के लिए नेता कमलनाथ की आड़ में बालाघाट मे खेल चल रहा है, कल रात जिला पंचायत सदस्य लोहमर्ष बिसेन को जबलपुर मे होटल मे बंधक बनाकर केसर के पक्ष में मत करने के लिए दबाव बनाया गया था लेकिन लोहमर्ष की माँ द्वारा कांग्रेस के नेता विश्वेश्वर भगत समेत कई नेताओं पर नामजद रिपोर्ट करने की धमकी के कारण देर रात लोहमर्ष को जबलपुर से बालाघाट भेजा। इस बीच भाजपा ने आपरेशन पी के तहत केसर को संख्या बल उपलब्ध कराने के लिए दो निर्दलीय सदस्यों को केसर बिसेन खेमे मे भेजा। इसके बावजूद केसर बिसेन बहुमत का आकाड़ा जुटाने में पिछड़ रही,इस बीच कांग्रेस के नेता कमलनाथ की आड़ में विधायकों पर दबाव बनाकर केसर को अध्यक्ष प्रत्याशी घोषित कराने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा रहे है। इस षडय़ंत्र की भनक लगते ही जिला पंचायत अध्यक्ष के सशक्त दावेदार सम्राट सरस्वार ने अपनी रणनीति बदल दी है और अब कांग्रेस प्रभारी की बैठक में वे और उसके समर्थक नही जाएगे। बल्कि इस बैठक में पहुचने वाले सदस्य सरस्वार के समर्थन में दो टूक अपनी राय देने वाले है। यदि इसके बावजूद कांगे्रेस की ओर से केसर बिसेन को प्रत्याशी बनाने की कोशिश की गई तो सम्राट सरसवार चुनाव मे ताल टौकेंगे और ज्यादातर कांग्रेस समर्थित सदस्य सम्राट सरसवार के साथ नजर आ रहे है। एैसी परिस्थिति में भाजपा डूलेन्द्र ठाकरे को अध्यक्ष का चुनाव लड़ाएगी।