Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
28-Jul-2022

वैक्सीनेशन में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही मध्य प्रदेश के सागर में कोरोना वैक्सीनेशन में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने जैन पब्लिक स्कूल में बच्चों का टीकाकरण करने के लिए नर्सिंग के छात्र को अकेले भेज दिया। उसने एक ही सीरिंज से चालीस बच्चों को वैक्सीन लगा दी। पेरेंट्स ने हंगामा किया तो छात्र बोला- अफसरों ने एक ही सीरिंज देकर कहा था- इसी से सभी बच्चों को वैक्सीन लगाना है। टपकती छत के नीचे छाता लेकर पढ़ाई सिवनी में एक सरकारी स्कूल के बच्चे टपकती छत के नीचे छाता लेकर पढ़ाई कर रहे हैं। छत से बारिश का पानी टपकता है। आदिवासी बहुल्य घंसौर ब्लॉक के खैरीकला गांव के प्राइमरी स्कूल के ये हालात तब हैं, जब मध्यप्रदेश सरकार अपने स्कूलों को प्राइवेट स्कूल जैसा बनाने के लिए CM राइज स्कूल खोल रही है। प्रधानमंत्री 8 साल की बच्ची से मिलकर चौंक गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को 8 साल की बच्ची से मिलकर उस समय चौंक गए, जब बच्ची ने उनसे कहा- मैं आपको जानती हूं, आप लोकसभा टीवी में नौकरी करते हैं। दरअसल मध्यप्रदेश के उज्जैन से सांसद अनिल फिरोजिया अपने परिवार को मोदी से मिलवाने संसद भवन ले गए थे, उस दौरान उनकी बेटी आहना भी साथ थी। PM ने सांसद फिरोजिया की बेटी आहना से पूछा- क्या तुम जानती हो मैं कौन हूं? इस पर बच्ची ने कहा -हां, आप मोदीजी हैं। मैंने आपको टीवी पर देखा है और आप लोकसभा टीवी में काम करते हैं। इस पर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े। PM ने उसे चॉकलेट्स भी दीं। अध्यक्ष और उपाध्यक्षों के लिए दूसरे चरण का चुनाव प्रदेश में गुरुवार को जनपद पंचायतों के अध्यक्ष और उपाध्यक्षों के लिए दूसरे चरण का चुनाव होगा। प्रदेश की 143 जनपद पंचायताें में आज अध्यक्ष चुने जाएंगे। बुधवार 27 जुलाई को हुए पहले चरण के चुनाव में 170 जनपदों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष चुने जा चुके हैं। जिला पंचायतों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन कल 29 जुलाई को होगा। ज्ञानवापी महादेव का जलाभिषेक करने की घोषणा पशुपतिनाथ अखाड़े की किन्नर महामंडलेश्वर के साथ प्रथम किन्नर भगवताचार्य हिमांगी सखी ने 8 अगस्त को बनारस स्थित विश्वेश्वर ज्ञानवापी महादेव का जलाभिषेक करने की घोषणा की है। जबलपुर पहुंचीं हिमांगी सखी ने कहा- सावन में जलाभिषेक नहीं करेंगे, तो कब करेंगे। मैं अर्धनारीश्वर भगवान अर्धनारीश्वर का अभिषेक नहीं करूंगी, तो कौन करेगा। मुझे जेल भी जाना पड़े, तो मंजूर है।